जानिए क्यों है Hero की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में इतनी खास

हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के साथ साथ दुनिया भर के मोटरसाइकिल मार्किट में पसंद की जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनके आकर्षक डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहकों और टू व्हीलर उत्साहियों के बिच इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ते मार्किट में हीरो कंपनी ने भी अपने कदम रखते हुए Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ साथ हीरो मोटोकॉर्प जैसे बड़े और भरोसेमंद ब्रांड का नाम भी लाती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की यह स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है हीरो Vida V1 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

4 1
हीरो Vida V1

नई हीरो Vida V1 में आपको आधुनिक एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फीचर के मेल वाला आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मरकत में अनेक आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिलती है। इस स्कूटर TFT टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जो राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

3 1
हीरो Vida V1

हीरो की Vida V1 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर भारतीय मार्किट में बैटरी विकल्प और रेंज अनुसार दो वैरिएंट : प्रो और प्लस में देखने को मिल जाती है। प्रो वैरिएंट में आपको 3.94 kWh की बैटरी और 165 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इसके प्लस वैरिएंट में आपको 3.44 kwh की बैटरी और 143 km की रेंज दी गई है।

विशेषताप्रो वैरिएंटप्लस वैरिएंट
बैटरी क्षमता3.94 kWh3.44 kWh
रेंज165 km143 km
टॉप स्पीड80 kmph80 kmph

क्या है कीमत

हीरो की नई Vida V1 में भारतीय मार्किट में अपने खंड में एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हीरो मोटोकॉर्प भारतीय ग्राहकों के लिए हमेशा से ही अपनी टू व्हीलर को बहुत आकर्षक और एग्रेसिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने Vida V1 के साथ भी ऐसा ही किया है। Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है । जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइस (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
Vida V1 Plus1,02,70030,0001,526
Vida V1 Pro1,30,20040,0001,894

Leave a Comment