Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा दो रिमूवेबल बैटरियों के साथ, मिलेगी बढ़िया पावर और लम्बी रेंज

अब दो रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलेगा हीरो का नया Vida V1 Pro स्कूटर

हीरो Vida V1 भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प नमक कंपनी ने बनाया है। ये कंपनी भारत की लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर हीरो Vida V1 इस वक्त सभी ग्राहकों और इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्साहियों के बिच बहुत लोकप्रिय है। अगर आप भी आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है । तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Vida V1
Vida V1

हीरो Vida V1 में आपको रेट्रो और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक बॉडी के साथ आती है जो इसे मार्किट में मजूद अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा खास बनाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर LED हेडलाइट के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंगुलर लाइन भी देखने को मिल जाती है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्पोर्टी प्रोफाइल देती है। हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 को बनाने के लिए हाई क्वालिटी धातु का इस्तेमाल किया है।

इसी कारण इसमें आपको बढ़िया डियूराबिलिटी और हलकी बॉडी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में कंपनी ने आधुनिक फीचर का भी पूरा ध्यान रखा है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल TFT टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। ये डिजिटल कंसोल इस स्कूटर में स्पीड, रेंज, ट्रिप और चार्जिंग स्टेटस जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इसके अलावा Vida V1 में आपको अनेक राइडिंग मोड भी मिल जाते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टियूबलेस टायर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Vida V1
Vida V1

हीरो मोटोकॉर्प की नई Vida V1 भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : प्रो और प्लस। इस स्कूटर के प्रो वैरिएंट में 3.94 kWh की बैटरी दी गई है। ये बैटरी 165 Km की रेंज बड़े आराम से देदेती है। वही इसके प्लस वैरिएंट में 3.44 kWh की बैटरी दी गई है। ये बैटरी इस स्कूटर को 143 km की रेंज एक बार चार्ज करने बड़े आराम से देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 km है। साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 की बैटरी पे 3 साल की वारंटी भी दी है ।

वैरिएंटबैटरी क्षमतारेंजटॉप स्पीडबैटरी वारंटी
प्रो3.94 kWh165 km80 kmph3 साल
प्लस3.44 kWh143 km80 kmph3 साल

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक अच्छी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस व् फीचर देखने को मिल जाते है। हीरो Vida V1 की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउनपेमेंटEMI (5 साल)
Vida V1 Plus₹1,02,700₹20,540₹1,726
Vida V1 Pro₹1,30,200₹26,040₹2,188

Leave a Comment