Hero की पावरफुल 440cc बाइक अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर

Hero Mavrick 440

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस बाइक का नाम हीरो माव्रिक 440 है। हीरो ने अपने कम्यूटर मोटरसाइकिल के कम्फर्ट जोन से बहार आकर इस नई मोटरसाइकिल को बनाया है। इस बाइक के लांच से हीरो ने खुद को मिड साइज क्रूजर सेगमेंट में भारत के अंदर उतरा है। इस बाइक को 2023 में लांच किया गया था और यह बाइक असल में हरेली डैविडसन की X440 पे आधरित है। आइये जाते है की यह क्यों है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

माव्रिक 440
माव्रिक 440

हीरो की माव्रिक 440 में आपको मस्कुलर और बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको राउंड हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको टेअर ड्राप अकार का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको आरामदायक अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जो की स्पोर्टिनेस्स के टच को लाता है। यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में आती है।

मॉडर्न फीचर

हीरो मोटोकॉर्प की नई माव्रिक 440 में आपको कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको फूल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है । यही बाइक भारत के अंदर ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

माव्रिक 440
माव्रिक 440

हीरो की माव्रिक 440 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 440 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में हार्ले डैविडसन X440 का दिया गया है। इस बाइक में आपको 36 Nm का पीक टार्क और 27 bhp की पीक पावर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यह एक लाइट वेट मोटरसाइकिल है, इस बाइक का कुल वजन मत्र 191 kg है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

पैरामीटरमान
इंजन440 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
ब्रांडहार्ले डैविडसन X440
टॉर्क (पीक)36 Nm
पावर (पीक)27 bhp
फ्यूल टैंक13.5 लीटर
कुल वजन191 किलोग्राम
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने अपनी हीरो माव्रिक 440 को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया था। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI
Mavrick 440 बेस₹ 1,99,000₹ 49,750₹ 6,436
Mavrick 440 मध्य₹ 2,14,000₹ 53,500₹ 6,929
Mavrick 440 टॉप₹ 2,24,001₹ 56,000₹ 7,258

यह भी देखिए: अब केवल ₹1,000 की EMI पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए प्लान

Leave a Comment