केवल ₹96,000 रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ Hero का बिलकुल नया Vida V2 इ-स्कूटर

हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की टू व्हीलर भारत में आकर्षक डिज़ाइन और परफॉरमेंस के चलते पसंद की जाती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देख हीरो ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 को लांच कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में Vida V1 के बाद हीरो की Vida सीरीज की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चलिए जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।

LED लाइटिंग और आकर्षक डिज़ाइन

Hero Vida V2 Electric Scooter
Hero Vida V2 Electric Scooter

हीरो की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन में आती है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलैंप और LED टर्न सिग्नल देखने को मिल जाते है जो इस स्कूटर को आधुनिक लुक देते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने 7 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी इस्तेमाल किया है। ये स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आती है।

इस स्कूटर में आपको क्रूज कण्ट्रोल और कीलेस्स एंट्री देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर फॉलो में होम लाइट और रिजेनेरटिव ब्रैकिंग के साथ आती है। Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आरामदायक राइड देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम सेटअप के साथ आती है।

114 km की रेंज और पावरफुल परफॉरमेंस

हीरो मोटोकॉर्प की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : लाइट, प्लस और प्रो। जहा V2 लाइट में आपको 2.2 Kwh की बैटरी, 69 kmph की टॉप स्पीड और 64 Km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही V2 प्लस में 3.44 kWh की बैटरी, 85 kmph की टॉप स्पीड और 100 km की रेंज देखने को मिलती है। V2 प्रो की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.94 kWh की बैटरी, 90 kmph की टॉप स्पीड और 114 Km की रेंज के साथ आती है ।

मत्र ₹96,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू

हीरो कंपनी की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर ओला की S1X, TVS iQube और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मुकाबला करती है। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। हीरो Vida V2 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹96,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,35,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: केवल ₹7.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई Honda Amaze – मिलेगी बढ़िया माइलेज और आधुनिक फीचर

Leave a Comment