अब नई Hero Karizma XMR बाइक आपको मिलेगी किफायती कीमत और इतनी कम EMI पर

हीरो Karizma XMR

हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। ये कंपनी दुनिया भर के मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी बाइक की बिल्ड क्वालिटी, परफॉरमेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल का नाम हीरो Karizma XMR है। ये बाइक असल में हीरो की पुरानी आइकोनिक मोटरसाइकिल Karizma के नॉस्टालिगा को वापिस लाने के लिए बनाई गई है।

इस बाइक में आपको हीरो कंपनी का इनोवेशन और आधुनिक इंजीनियरिंग के प्रति कमिटमेंट देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है । तो हीरो की नई Karizma XMR आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

karizma xmr right front three quarter 2 1
हीरो Karizma XMR

नई हीरो Karizma XMR में आपको डायनामिक और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये बाइक शार्प लाइन और बोल्ड कंटूर के साथ आती है जो इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी लुक देती है। इस बाइक के फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। ये हेडलैंप न केवल दृश्यता को बढ़ाते है बाकि इसको आकर्षक भी बनाते है। ये मोटरसाइकिल अडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ आती है। जो इसमें अनोख टच देने के साथ साथ एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है।

दमदार परफॉरमेंस

104179030 1
हीरो Karizma XMR

हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की Karizma XMR भी अच्छी परफॉरमेंस साथ लाती है। ये मोटरसाइकिल 210 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन 25.5 PS की पावर 9250 rpm पे और 20.4 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे पैदा करता है। Karizma XMR में 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 41.38 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता210 cc लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर25.5 PS @ 9250 rpm
टार्क20.4 Nm @ 7250 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स
माइलेज41.38 kmpl

क्या है कीमत

हीरो Karizma XMR एक फ्लैगशिप फुल्ली फैरेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और हीरो कंपनी की रेलिएबलिटी देखने को मिल जाती है। हीरो ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। हीरो Karizma XMR की कीमत मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा हीरो ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹20,000₹5,117
₹30,000₹4,800
₹40,000₹4,483
₹50,000₹4,166

Leave a Comment