Hero की सबसे पावरफुल Karizma XMR बाइक अब आपको मिलेगी इतने शानदार ऑफर के साथ, जानिए नए EMI प्लान

Hero Karizma XMR

हीरो मोटोकॉर्प ग्लोबली एक प्रोमिनेन्ट भारतीय मल्टीनेशनल टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को ग्लोबली उनके आकर्षक डिज़ाइन, रिलाएबल परफॉरमेंस और बढ़िया बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में हीरो मोटोकॉर्प की Karizma XMR इस वक्त बहुत चर्चा में है। इस बाइक को सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए Karizma XMR एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Karizma XMR
Karizma XMR

नई हीरो Karizma XMR मोटरसाइकिल में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन स्पोर्टिनेस्स और मॉडर्न एस्थेटिक का कॉम्बिनेशन इस मोटरसाइकिल में लाता है। ये बाइक एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। जिसके कारण इसमें कम एयर रेजिस्टेंस देखने को मिल जाता है। Karizma XMR में एग्रेसिव स्टाइलिंग दी गई है जो स्लीक लाइन और शार्प बॉडी के कारण आती है। ये स्लीक लाइन और शार्प बॉडी इस मोटरसाइकिल को आकर्षक बनाने के साथ साथ फंक्शनलिटी भी देते है।

हीरो की इस मोटरसाइकिल में आपको हेडलैंप यूनिट देखने को मिल जाता है। ये बाइक एग्रेसिव रोड प्रजेंस के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको हीरो की पुरानी करिजमा मॉडल को होमपेज देता हुआ आइकोनिक पीला रंग देखने को मिल जाता है। ये बाइक आरामदायक सिटिंग पोजीशन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको क्लिप ऑन हैंडलबार भी देखने को मिल जाते है। ये बाइक फुल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

Karizma XMR
Karizma XMR

हीरो Karizma XMR में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 210 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 25.5 PS की पावर 9250 rpm पे और 20.4 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको 41.55 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है ।

विशेषताविवरण
इंजन210 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
पावर25.5 PS @ 9,250 rpm
टार्क20.4 Nm @ 7,250 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज41.55 kmpl

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को भारत के आदर बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई Karizma XMR के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.81 लाख रुपए एक्स शोरूम है। हीरो मोटोकॉर्प ने Karizma XMR के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीदना आसान हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
30,0005,250
40,0005,050
50,0004,850
60,0004,650
70,0004,450
80,0004,250

Leave a Comment