अब Hero की सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक आपको मिलेगी ₹5,600 रुपए की EMI पर

हीरो की करिजमा XMR

हीरो करिजमा यह नाम सभी भारतीय मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के दिल में एक खास जगह रखता है। यह बाइक दो दशकों से भी अधिक समय से भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की गई थी। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने बनाया जो की भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अगस्त 2023 में अपनी इसी आइकोनिक बाइक को फिरसे लांच किया था। नई करिजमा XMR में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और आरामदायक राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

करिजमा XMR
करिजमा XMR

हीरो की करिजमा XMR में आपको हेड टूरिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो किस बाइक में दयनामिस्म और अग्रेशन को दिखता है। इस बाइक में आपको शार्प फ्रंट देखने को मिल जाता है, जो की LED हेडलाइट और स्पोर्टी विंड स्क्रीन के साथ आता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है, जो की रेस प्रेरित ग्राफ़िक के साथ आता है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की राइडर और पिल्लिओं को लम्बे सफर में आरामदायक राइड का अनुभव देता है।

मॉडर्न फीचर

हीरो करिजमा XMR में आपको न केवल बढ़िया लुक लेकिन मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखायेगा। इस बाइक में आपको ABS भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में बेहतर ब्रैकिंग परफॉरमेंस देगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको फ्रंट सस्पेंटेलीस्कोपिक शन सिस्टम और स्विंग एआरएम रियर सस्पेंशन भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

करिजमा XMR
करिजमा XMR

हीरो की करिजमा XMR में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 210 cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन द्केहने को मिल जाता है। यह एक BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है, जो की इस बाइक में 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की इंजन के तापमान को ऑप्टीमल रखती है। इस बाइक में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड और 40 Kmpl की माइलेज भी दी गई है।

पैरामीटरहीरो करिजमा XMR
इंजन210 cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर25.5 PS
पीक टार्क20.4 Nm
टॉप स्पीड120 kmph
माइलेज40 kmpl

किफायती कीमत

हीरो की करिजमा XMR भारत के अंदर एक ही सिंगल वैरिएंट में देखने को मिल जाती है । इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा अग्ग्रेसिवे और कॉम्पिटिटिव बनती है। अगर आप भी एक फीचर रिच, पावरफुल और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो आपके लिए यह बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ब्याज दर (%)कार्यकाल (महीने)EMI (₹)
60,0001,23,563.0010606,739
80,0001,03,563.0010605,648
1,00,00083,563.0010604,557

यह भी देखिए: 120Km रेंज और बढ़िया टॉप स्पीड के साथ मिलेगा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment