Hero का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Hero इलेक्ट्रिक की नई ऑप्टिमा CX इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero मोटोकॉर्प भारत के अंदर सबसे बड़ी और एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को इनकी गाड़ियों की रिलाएबल परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड और तेज़ी से आगे बढ़ रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्टिमा CX को अपनी नई सब्सिडरी कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक से लांच किया है।

हीरो इलेक्ट्रिक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारत के अंदर किफायती और रिलाएबल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण करना है। हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा CX भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस, बढ़िया एफिशिएंसी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, जो की रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आये। तो आपके लिए हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा CX एक बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ऑप्टिमा CX
ऑप्टिमा CX

हीरो इलेक्ट्रिक की ऑप्टिमा CX में आपको मॉडर्न और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक बॉडीवर्क और स्मूथ कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को कंटेम्पररी एस्थेटिक लुक देते है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक और स्पेसियस सिंगल सीट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

ऑप्टिमा CX
ऑप्टिमा CX

हीरो इलेक्ट्रिक की नई ऑप्टिमा CX में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है : CX 2.0 और CX 5.0। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 1200 W की BLDC हब इल्क्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 1900 W की पीक पावर पैदा करती है । इस स्कूटर में आपको 48 kmph की टॉप स्पीड और 89 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज में CX 2.0 वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। वही CX 5.0 में आपको 55 Kmph की टॉप स्पीड और 135 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरCX 2.0CX 5.0
मोटर (BLDC) क्षमता (W)12001200
पीक पावर (W)19001900
टॉप स्पीड (kmph)4855
रेंज प्रति चार्ज (km)89135

किफायती कीमत

हीरो इलेक्ट्रिक भारत के अंदर अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कोटेरो को किफायती कीमत पे ही लांच करती आरही है। हीरो की ऑप्टिमा सीरीज में आपको सभी सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक टू व्हीलर देखने को मिल जाएँगी। हीरो की ऑप्टिमा CX को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.07 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)36 महीने की EMI (10% ब्याज दर पर)
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स 2.01,07,00026,7503,892
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स 5.01,29,00032,2504,688

यह भी देखिए: Hyundai की सबसे प्रीमियम हैचबैक अब मिलेगी आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment