Hero ने लांच किया सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर, मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

हीरो की नई डेस्टिनी 125 स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प की डेस्टिनी 125 स्कूटर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर को इसकी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने रोज़ के कम्यूट के लिए बनाया है। इस स्कूटर को 2018 में लांच किया गया था। यह स्कूटर बजट माइंडेड राइडरो के लिए लाइ गई थी, जो की अपने लिए एक प्रैक्टिकल और आरामदायक स्कूटर की तलाश में है।

आकर्षक डिज़ाइन

डेस्टिनी 125
डेस्टिनी 125

हीरो की डेस्टिनी 125 में आपको क्लासिक और फंक्शनल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो इस स्कूटर के प्रक्टिकलिटी पे ध्यान देता है । इस स्कूटर में आपको हैंडलबार माउंटेड हलोजन हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की LED टर्न इंडिकेटर के साथ आते है। इस स्कूटर में आपको स्लीक फ्रंट एप्रन देखने को मिल जाता है, जो की एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल सीट बैकर्स के साथ देखने को मिल जाती है ।

इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश टेल लैंप भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको ऐसे कई सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको बढ़िया बूट स्पेस भी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको मोबाइल चार्जिंग का पोर्ट भी देखने को मिल जाता है ।

दमदार परफॉरमेंस

डेस्टिनी 125
डेस्टिनी 125

हीरो की डेस्टिनी 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 124.6 cc का BS6 कॉम्पलिएंट एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 9 bhp की पावर 7000 rpm पे और 10 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देता है। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपको 54 Kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी को दर्शाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
वाहन मॉडलहीरो की डेस्टिनी 125
इंजन कैपेसिटी124.6 सीसी
इंजन प्रकारBS6 कॉम्पलाइट एयर कूल्ड
मैक्सिमम पावर9 bhp @ 7000 rpm
मैक्सिमम टॉर्क10 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज54 Kmpl
सस्पेंशनफ्रंट: टेलीस्कोपिक, रियर: स्विंगआर्म

किफायती कीमत

हीरो की डेस्टिनी 125 एक बजट फ्रेंडली स्कूटर है। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरों के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹80,048 रुपए एक्स शोरूम है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹86,538 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी इस वक्त एक पावरफुल, प्रैक्टिकल और एफ्फिसिएंट स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हीरो की डेस्टिनी 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (36 महीने, 9.5% ब्याज)
LX80,04824,014₹ 2,673
XTEC86,53825,961₹ 3,047

यह भी देखिए: 66km/l माइलेज के साथ Suzuki ने लांच की सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment