50km/l माइलेज वाली Hero की पावरफुल बाइक हुई लांच, कीमत जान खुश होंगे आप

Hero की नई Xtreme 160R

Hero मोटोकॉर्प भारत के अंदर इस वक्त सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी टू व्हीलर की बड़ी एफिशिएंसी और रिलाएबल परफॉरमेंस के चलते जानी जाती है। भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे आगे है। इस कंपनी की एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम Xtreme 160R है। यह बाइक को इस तरह से बनाया गया है, की यह बाइक कम्फर्ट और स्पोर्टी परफॉरमेंस के बिच के गैप को भर्ती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

Hero की नई Xtreme 160R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ लाइन के साथ आता है। इस बाइक का फ्यूल तक इसे एक डायनामिक प्रोफाइल देता है । इस बाइक में आपको शार्प LED हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को मॉडर्न टच देता है । Xtreme 160R में आपको स्कूलपतेड़ टेल सेक्शन इंटीग्रेटेड टेल लाइट के साथ दिया गया है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी लुक देता है।

इस बाइक को भारत के अंदर विभिन रंगो के विकल्प में लांच किया गया है, जैसे की : वाइब्रेंट रेड, स्पार्कलिंग ब्लैक, पर्ल वाइट, डैज़लिंग ब्लू, मैट मैटेलिक रेड, आतियादी। Hero की Xtreme 160R न केवल अपने लुक के लिए, परन्तु अपने मॉडर्न फीचर के लिए भी चर्चित है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको आरामदायक स्पिल्ट सीट डिज़ाइन भी दिया गया है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात की जाये, तो वो 12 लीटर की क्षमता के साथ आता है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

10 9
Hero Xtreme 160R

हीरो की Xtreme 160R में आपको 163 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 15.2 PS की पावर 8500 rpm पे और 14 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है । इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 114 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 0 से 60 Kmph की रफ़्तार मत्र 4.7 सेकंड में देदेती है। यह बाइक 160 cc के सेगमेंट में सबसे हलकी मोटरसाइकिल में से एक है।

पैरामीटरविवरण
इंजन163 cc, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर15.2 PS @ 8500 rpm
टॉर्क14 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
टॉप स्पीड114 Kmph
0 से 60 Kmph रफ़्तार4.7 सेकंड
सेगमेंट160 cc

किफायती कीमत

हीरो Xtreme 160R भारत के अंदर आपको चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : सिंगल डिस्क, डबल डिस्क, स्टील्थ एंड कनेक्टेड । इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 1,22,010 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 1,33,179 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाए टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को 160cc सेगमेंट में एक एडवांस मोटरसाइकिल बनाते है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)EMI (₹)डाउन पेमेंट (₹)
एक्सट्रीम 160R सिंगल डिस्क₹ 1,22,010₹ 10,087₹ 24,402
एक्सट्रीम 160R डबल डिस्क₹ 1,25,234₹ 10,354₹ 25,047
एक्सट्रीम 160R स्टील्थ₹ 1,27,046₹ 10,503₹ 25,409
एक्सट्रीम 160R कनेक्टेड₹ 1,33,179₹ 11,011₹ 26,636

यह भी देखिए: Isuzu लांच करेगी अपना सबसे पावरफुल पिक-अप, मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Leave a Comment