देखिये भारत की टॉप 10 CNG गाड़ियां जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, मिलेंगी इतनी किफायती कीमत पर

सबसे अच्छी माइलेज देने वाली CNG गाड़िया

भारतीय के अंदर फेस्टिव सीजन शुरू हो चूका है। और कई लोग अब अपने लिए एक नई और अच्छी कार की तलाश कर रहे है । ऐसी कार को अच्छा अनुभव किफायती कीमत पे दे और आधुनिक फीचर व् डिज़ाइन के साथ आये। साथ ही पर्यावरण का भी ख्याल रखे। अगर आप भी ऐसे ही ग्राहकों में से एक है। तो आपके लिए CNG गाड़िया सबसे बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइए जानते है की कोनसी है भारत की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG गाड़िया।

1. टाटा पंच CNG

1 21
टाटा पंच CNG

हमारी सूचि में पहला नाम टाटा पंच का आता है। ये एक कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको रोबस्ट डिज़ाइन और वर्सटाइल फीचर देखने को मिल जाते है। टाटा कंपनी की ये कॉम्पैक्ट SUV 26.99 km/kg की माइलेज के साथ आती है। ये कार सिटी कम्यूट और हाईवे राइड दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन देखने को मिल जाता है। ये इंजन 72 bhp की पावर और 103 Nm का पीक टार्क पैदा करता है ।

2. हुंडई Exter CNG

2 19
हुंडई Exter CNG

हुंडई Exter एक स्टाइलिश SUV है। इस कार में आपको 27.1 km/kg की अच्छी माइलेज देखने को मिल जाती है। ये कार सब कॉम्पैक्ट SUV के खंड में आती है। इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । ये पावरफुल इंजन इस कार में 67.72 bhp की पावर और 95.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 60 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है ।

3. मारुती सुजुकी फ्रांस CNG और टोयोटा Taisor CNG

3 9
मारुती सुजुकी फ्रांस CNG और टोयोटा Taisor CNG

मारुती सुजुकी की फ्रांस CNG और टोयोटा Taisor CNG दोनों ही इस सूचि में तीसरे इस्थान पे आती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 28.51 km/kg की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। ये दोनों ही कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको 76.43 bhp की पावर देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। ये कार ड्यूल एयर बैग और एडवांस ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आती है।

4. मारुती सुजुकी बलेनो और टोयोटा Glanza CNG

4 10
मारुती सुजुकी बलेनो और टोयोटा Glanza CNG

मारुती सुजुकी की Baleno और टोयोटा Glanza दोनों ही इस सूचि में चौथे इस्थान पर आती है। इस दोनों ही गाड़ियों में आपको 30.61 km/kg की बढ़िया माइलेज दी गई है। ये दोनों ही गाड़िया अपनी स्मूथ राइड क्वालिटी और स्पेसियस इंटीरियर के लिए जानी जाती है। इन दोनों गाड़ियों में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और स्मार्ट कीलेस एंट्री जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

5. मारुती सुजुकी Dzire CNG

5 4
मारुती सुजुकी Dzire CNG

मारुती सुजुकी की Dzire CNG भारत के अंदर कॉम्पैक्ट सेडान की छह रखने वाले ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 76 bhp की पावर और 98.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । ये कार 31.12 km/ kg की शानदार माइलेज के साथ आती है। इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अनेक एयर बैग जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है।

6. मारुती सुजुकी S Presso CNG

6 3
मारुती सुजुकी S Presso CNG

मारुती सुजुकी की S Presso CNG ने खुद को भारत के अंदर एक किफायती और स्टाइलिश बजट हैचबैक के रूप में इस्थापित किया है। ये कार 32.73 km/kg की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस कार में आपको 998 cc का इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन 56.2 bhp की पावर पैदा करता है। साथ ही इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

7. मारुती सुजुकी स्विफ्ट CNG

7 1
मारुती सुजुकी स्विफ्ट CNG

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर अपने थ्रिलिंग ड्राइविंग अनुभव के लिए जानी जाती है। इस कार को मारुती ने CNG वैरिएंट में भी लांच किया है । ये वैरिएंट 1.2 लीटर का इंजन इस्तेमाल करती है । ये पावरफुल इंजन कार में 69 bhp की पावर पैदा करता है। इसमें आपको कई मॉडर्न फीचर और स्पोर्टी इंटीरियर लेआउट देखने को मिल जाता है। साथ ही ये कार छे एयरबैग के साथ आती है।

8. मारुती सुजुकी WagonR CNG

8
मारुती सुजुकी WagonR CNG

भारत के अंदर मारुती सुजुकी WagonR CNG हमेशा से ही अपनी प्रक्टिकलिटी और स्पेसियस केबिन के लिए जानी जाती है। इस कार में आपको 34.05 km/kg की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। ये कॉम्पैक्ट कार 1 लीटर का इंजन इस्तेमाल में लेती है । इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पावर विंडो जैसे आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है । साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयर बैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए है।

9. मारुती सुजुकी Alto K10 CNG

9
मारुती सुजुकी Alto K10 CNG

हमारी इस सूचि में नोवे अंक पे मारुती सुजुकी की Alto K10 CNG आती है । ये कार 33.85 km/kg की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है। इस कार में 1 लीटर का इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन इस मारुती सुजुकी Alto K10 CNG में 57 bhp की पीक पावर पैदा करता है। ये कार 7 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल और ड्यूल एयर बैग जैसे फीचर के साथ आती है।

10. मारुती सुजुकी Celerio CNG

10
मारुती सुजुकी Celerio CNG

मारुती सुजुकी Celerio CNG स्टाइलिश हैचबैक है । इस कार में आपको 34.43 km/kg की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इसमें आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। जो इस कार को रोज़ के कम्यूट के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है । साथ ही ये कार अच्छे लेग रूम और हेडरूम के साथ आती है। जिसके कारण पैसेंजर को आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है।

Leave a Comment