Harley Davidson ने भारत में लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक

Harley Davidson की नई X440

हार्ले डैविडसन एक आइकोनिक अमेरिकन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। जो की कई सालो से पावरफुल, रमब्लिंग मोटरसाइकिल बनती आरही है। इस कंपनी का एक बहुत ही पुराना और सुनहरा इतिहास रहा है। हार्ले डैविडसन कंपनी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट के अंदर इस कंपनी को एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर एक तौर पे देखा जाता है। भारत के अंदर हार्ले डैविडसन ने अभी हाल ही में अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, एक नई मोटरसाइकिल लांच करि है।

इस नई मोटरसाइकिल का नाम हार्ले डैविडसन X440 है । यह बाइक असल में हार्ले डैविडसन कंपनी और हीरो मोटोकॉर्प, जो की भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इन्होने एक पार्टर्नशिप के चलते बनाई है। हार्ले डैविडसन X440 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, रिलाएबल इंजन और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो आपके लिए हार्ले की नई डैविडसन X440 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

X440
X440

हार्ले डैविडसन की नई X440 में आपको क्लासिक क्रूजर silhouette देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग स्टान्स, टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक और वाइड हैंडल बार देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को एक कमांडिंग प्रजेंस देते है। इस बाइक में आपको कुछ मॉडर्न एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको स्लीक LED हेडलाइट यूनिट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको डिजिटल डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

X440
X440

हार्ले डैविडसन की नई X440 में आपको में आपको 440 cc का नया सिंगल सिलिंडर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 27.37 hp की पावर और 38 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 140 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 35 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स का देखने को मिल जाता है। इसके अलावा यह बाइक मत्र 8 सेकंड में 0 स 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता440 cc
पावर27.37 hp
टॉर्क38 Nm
टॉप स्पीड140 kmph
माइलेज35 kmpl
गियरबॉक्सछे स्पीड
त्वरण0 से 60 kmph में 8 सेकंड

किफायती कीमत

हार्ले डैविडसन की नई X440 एक रिमार्केबल मोटरसाइकिल है, जो की बोल्ड डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और रोअरिंग साउंड के साथ आती है। हार्ले डैविडसन भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है, यह कंपनी अपनी मोटरसाइकिल को अक्सर एक प्रीमियम कीमत पे लांच करती है। X440 हार्ले की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.79 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंटEMI (60 महीनों के लिए 8.5% ब्याज पर)
X440 डेनिम₹ 2,39,500₹ 26,900₹ 4,966
X440 विविड₹ 2,59,000₹ 28,900₹ 5,342
X440 एस₹ 2,79,000₹ 30,900₹ 5,718

यह भी देखिए: Force Motor जल्द भारत में लांच करेगी Gurkha 5-Door, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment