अब केवल ₹3,276 की आसान EMI पर घर लाएं Harley Davidson की पावरफुल बाइक

हार्ले डैविडसन X440

हार्ले डैविडसन एक जानी मानी और लीडिंग अमेरिकन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है । ये कंपनी दुनिया भर में अपनी हैवी वेट क्रूजर मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है । भारत के अंदर भी इस कंपनी की मोटरसाइकिल को उनकी क्वालिटी, परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त हार्ले डैविडसन कंपनी की X440 मोटरसाइकिल बहुत ही चर्चा में है। ये असल में इस कंपनी के लाइनअप में एक एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों हार्ले डैविडसन X440 है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हार्ले डैविडसन X440
हार्ले डैविडसन X440

हार्ले डैविडसन X440 में आपको स्ट्राइकिंग नियो रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक हार्ले एलिमेंट के साथ आती है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हार्ले डैविडसन की X440 में आपको एंगुलर लाइन और बोल्ड कलर देखने को मिल जाता है जो इस मोटरसाइकिल में नास्टैल्जिया और मॉडर्निटी लाता है। ये मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ बॉडी के साथ आती है। जो इस बाइक की एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को बढ़ाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको हाई क्वालिटी फिनिश देखने को मिल जाती है।

ये बाइक कॉम्पैक्ट हेडलाइट और फ्लैट ट्रैक स्टाइल सीट के साथ आती है । हार्ले डैविडसन की X440 भारत के अंदर तीन अलग अलग वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : डेनिम, विविद और S। ये मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, ट्रिप, फ्यूल कैपेसिटी जैसी जरुरी जानकारी को राइड के समय पे दिखाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाता है। जो हाई स्पीड में राइडर की सेफ्टी का ख्याल रखता है।

दमदार परफॉरमेंस

हार्ले डैविडसन X440
हार्ले डैविडसन X440

नई हार्ले डैविडसन X440 में आपको पावर और परफॉरमेंस की को भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 440 cc के सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 27.37 PS की पावर 6000 rpm पे और 38 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 13.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। हार्ले डैविडसन X440 में आपको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार440 cc सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन
पावर27.37 PS @ 6000 rpm
टार्क38 Nm @ 4000 rpm
फ्यूल टैंक क्षमता13.5 लीटर
माइलेज35 kmpl

क्या है कीमत

हार्ले डैविडसन X440 भारत के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न डिज़ाइन, एडवांस फीचर और दमदार परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस अमेरिकन क्रूजर मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया गया है। हार्ले डैविडसन X440 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.80 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउन पेमेंट (20%)EMI
हार्ले डेविडसन X440 डेनिम₹2,39,500₹47,900₹3,276
हार्ले डेविडसन X440 विविड₹2,59,500₹51,900₹3,552
हार्ले डेविडसन X440 एस₹2,79,500₹55,900₹3,827

Leave a Comment