Harley Davidson X440 बाइक की कीमत में आई गिरावट
हार्ले-डैविडसन एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल ब्रांड है जिन्होंने भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक X440 को कुछ समय पहले ही लांच किया था। इस X440 बाइक को देश में काफी पसंद किया गया व इसकी डिमांड बढ़ने लगी। इस मोटरसाइकिल में आपको तगड़ी परफॉरमेंस के साथ फीचर भी काफी आधुनिक मिलते हैं जो इसको एक प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाते हैं। अब Harley Davidson अपनी इस किफायती रेंज वाली बाइक X440 पर ₹15,000 का डिस्काउंट दे रही है जो केवल 15 अगस्त तक लागू होगा।
इस डिस्काउंट ऑफर के बाद इस बाइक की कीमत ₹2.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो जाती है। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की प्रीमियम व हाई-स्पेस मोटरसाइकिल के लिए। इस बाइक का मुकाबला अब हल ही में Royal Enfield की नई Guerrilla 450 बाइक से होगा जो इस इसी सेगमेंट में आती है। इस बाइक को टक्कर देने Harley Davidson ने अपनी X440 पर डिस्काउंट देकर ग्राहकों का ध्यान खिंचा।
मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस

इस नई Harley Davidson X440 बाइक में आपको मिलता है एक पावरफुल 440cc एयर/आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 27bhp की पावर और 38NM का टार्क। बाइक में आपको 5-स्पीड का ट्रांसमिशन मिलता है जो इसको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देता है। ये एक पावरफुल मोटरसाइकिल है जो अपनी तगड़ी परफॉरमेंस से आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।
एडवांस फीचर
इस बाइक में आपको काफी प्रीमियम टच मिलता है व ये एक हाई-स्पेस मोटरसाइकिल की केटेगरी में आती है। इस बाइक में आपको डायमंड-कट एलाय व्हील, इ-SIM फीचर व 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। साथ ही हार्ले डैविडसन में आपको सभी LED लाइट, ड्यूल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर व ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर मिल जाते हैं। ये एक हाई-एन्ड मोटरसाइकिल है जिसमे आपको सभी प्राकर की लक्ज़री व परफॉरमेंस मिलने वाली है।
नई harley-Davidson X440 बाइक में आपको मिलती है 13.5 लीटर का फ्यूल तक। अगर बात करें इसकी माइलेज की तो ये बाइक 35 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज बढ़ी आसानी से निकाल देती है। 190.5 किलो वजन होने के कारण इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया राइडिंग ग्रिप और परफॉरमेंस मिलती है। ये हार्ले डैविडसन की सबसे किफायती कीमत वाली मोटरसाइकिल है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है और इस डिस्काउंट के बाद आपको इस बाइक के लिए जरूर सोचना चाइये।
यह भी देखिए: अब Royal Enfield को कड़ी टक्कर देने आगई Honda की पावरफुल 350cc मोटरसाइकिल