126Km रेंज के साथ Bajaj का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Bajaj की नई चेतक प्रीमियम

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस लौ मेन्टेन्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। बजाज की चेतक एक आइकोनिक स्कूटर है। इस स्कूटर को बजाज कंपनी ने 1948 में पहेली बार लांच किया था। इस स्कूटर को मिडिल क्लास मोबिलिटी का प्रतिक चीन माना जाता था। फिर बढ़ाते वक्त के साथ बजाज कंपनी ने अपनी इस शानदार स्कूटर को डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। भारत के अंदर तेज़ी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, इस कंपनी ने भी भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने का सोचा था।

उसी के चलते बजाज ऑटो ने 2019 में अपनी आइकोनिक स्कूटर चेतक को एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में भारत के अंदर लांच किया था। बजाज चेतक एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर व् टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज की नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को रेट्रो विबे और मॉडर्न टच देता है। इस स्कूटर में आपको पूरी बॉडी मेटल की देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको गोल हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर में आपको आरामदायक सिंगल पीस सीट दी गई है। यह स्कूटर भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है, जैसे की : साइबर वाइट, मैट करसे ग्रे, इंडिगो मैटेलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, आतियादी।

दमदार परफॉरमेंस

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज की नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती ही। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 63 kmph की टॉप स्पीड बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज पे 126 km की रेंज देखने को मिल जाती है। जो की इस स्कूटर को 3.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी के कारण देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 20 Nm का पीक टार्क और 5.37 PS की पीक पावर देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरमान
पीक पावर (किलोवाट)4 kW
टॉप स्पीड (किलोमीटर/घंटा)63 kmph
रेंज प्रति चार्ज (किलोमीटर)126 km
बैटरी क्षमता (किलोवाट-घंटा)3.2 kWh
पीक टॉर्क (न्यूटन-मीटर)20 Nm
पीक पावर (पीएस)5.37 PS

किफायती कीमत

बजाज की नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,35,463 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्लासिक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और डेन्ट परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा बजाज ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI(₹)
20,0001,15,4632,543
30,0001,05,4632,322
40,00095,4632,101
50,00085,4631,880
60,00075,4631,659
70,00065,4631,438
80,00055,4631,217
90,00045,4631,006

यह भी देखिए: डुकाटी की नई अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर V4 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment