Force Motor जल्द भारत में लांच कर सकती है Gurkha 5-Door, जानिए कीमत

Force गोरखा 5 डोर

फाॅर्स मोटर असल में अशोक लेलैंड ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। यह कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी रोबस्ट यूटिलिटीरेन व्हीकल के लिए जानी जाती है। फाॅर्स कंपनी की गोरखा एक लीजेंडरी ऑफ़ रोड कार है। इस कार को रुग्गड़ बिल्ड और जो एनीवेयर क्षमताओं के लिए जाना जाता है । फाॅर्स मोटर कंपनी अब तैयारी कर रही है, अपनी इसी कार को नए पांच डोर वाले वैरिएंट में लांच करने की। इस नई 5 डोर फाॅर्स गोरखा में आपको अब पहले से भी ज्यादा स्पेस और प्रक्टिकलिटी देखने को मिल सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

गोरखा 5 डोर
Force गोरखा 5 डोर

फाॅर्स की गोरखा 5 डोर में आपको आइकोनिक बोक्सी बॉडी देखने को मिल सकती है ठीक वैसा ही जैसा इसकी तीन डोर वाली कार में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको इम्पोसिंग स्टान्स और अपराइट डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है जो की इस कार में स्ट्रेंथ और पर्पस को दिखता है। इस कार में आपको दो दरवाजे अलग से रियर की ओर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार की प्रक्टिकलिटी को बढ़ाएंगे। इस कार में आपको मस्कुलर बोनट और प्रोमिएंत व्हील आर्च देखने को मिल सकता है ।

कुछ सूत्रों के अनुसार इसके अलावा इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल भी दी जाएगी, जो की इस कार के अडवेंचरउस स्पिरिट को दर्शाएगी। इस कार को फाॅर्स मोटर भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में लांच हो सकती है। इस कार में आपको गोरखा 3 डोर के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न केबिन स्पेस मिलने की उम्मीद है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सी कार में आपको पावर विडो फ्रंट और सेकंड रौ में देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार में आपको ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

गोरखा 5 डोर
Force गोरखा 5 डोर

फाॅर्स गोरखा 5 डोर में आपको 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकती है जो की इस कार को इसकी तीन डोर वाली सिबलिंग से मिलेगा। इस कार में आपको 90 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया जा सकता है। इस कार में आपको इसकी असली ताकत इसके 4WD सिस्टम के कारण देखने को मिलने वाली है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको लौ रेंज गियरबॉक्स, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे कई फीचर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार की ऑफ रोअडिंग क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता2.6 लीटर
पावर90 bhp
टॉर्क250 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल
चालक प्रणाली4WD
फीचर्सलौ रेंज गियरबॉक्स, मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस

किफायती कीमत

फाॅर्स मोटर की गोरखा 5 डोर एक एक्ससिटिंग प्रोपोज़िशन के रूप में सामने आती है। इस कार को उन लोगो के लिए बनाया गया है, जो की एडवेंचर एंथोसिएस्ट हो और अपने लिए एक प्रैक्टिकल ऑफ रोड व्हीकल की तलाश कर रहे हो। इस कार को फाॅर्स मोटर अपनी अन्य सभी गाड़ियों जैसे ही भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होके मत्र ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Fortuner को टक्कर देनें Jeep जल्द लांच करेगी अपनी नई 7-सीटर SUV

Leave a Comment