Force Gurkha RWD
फाॅर्स मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रोबस्ट, यूटीलिटेरियन व्हीकल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर अब फाॅर्स मोटर अपनी आइकोनिक गोरखा SUV को नए RWD वैरिएंट में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। भारत के अंदर महिंद्रा की थार RWD महिंद्रा कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी सफलता रही है। इस कार में आपको बढ़िया ऑफ रोअडिंग क्षमता बिना 4WD के जितना खर्च किए देखने को मिल जाती है। इसलिए फाॅर्स भी अब अपनी गोरखा का RWD वैरिएंट निकल सकती है ।
आकर्षक डिज़ाइन

फाॅर्स की नई गोरखा RWD में आपको रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको बोक्सी डिज़ाइन दिया जा सकता है। सूत्रों दवारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको तीन डोर वाला कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल सकता है। इस कार में कॉम्पैक्ट डायमेंशन मिलने की उम्मीद है। नई गोरखा RWD के डिज़ाइन में आपको माजूदा फाॅर्स गोरखा से ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है ।
मॉडर्न फीचर
फाॅर्स की नई आने वाली RWD गोरखा में आपको ज्यादा तर वो हर फीचर देखने को मिल सकते, जो की आपको किसी 4WD कार में देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता। यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आएगा ऐसी संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको मैन्युअल क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयर बैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको TPMS का फीचर भी दिया जा सकता है ।
दमदार परफॉरमेंस

संभावना है की फाॅर्स की नई आने वाली गोरखा RWD में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। सूत्रों की माने तो इस कार में आपको 2.6 लीटर का चार सिलिंडर वाला डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 140 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है । इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के मिलने की उम्मीद है। इस कार को फाॅर्स मोटर हलकी फुलकी ऑफ रोअडिंग के लिए बनाएगी। इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छी माइलेज भी देखने को मिल सकती है।
किफायती कीमत
भारत के अंदर फाॅर्स मोटर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर इस बार भी यह कंपनी अपनी नई आने वाली फाॅर्स गोरखा RWD को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच कर सकती है । इस कार की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह बताया गया है की, इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14 लाख से ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम के बिच होगी। कंपनी दवारा इसकी कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है।
यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 4 नई SUV, Mercedes से Mahindra तक