157Km रेंज के साथ Ather ने लांच किया सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather एनर्जी भारत की सबसे एडवांस व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास आज हाई परफॉरमेंस, नॉमिनल व फैमिली स्कूटर के ऑप्शन मौजूद है। Ather ने अपना अब तक का सबसे प्रीमियम स्कूटर 450 Apex लांच कर दिया है जिसमे आपको तगड़ी परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज भी देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इस स्कूटर का EMI प्लान।

मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Ather 450 Apex
Ather 450 Apex

Ather 450 Apex फ्लैगशिप इ-स्कूटर है जिसमे अब आपको काफी बढ़िया टॉप स्पीड, रेंज व एडवांस फीचर मिलने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल मोटर मिलती है जो 7kW की पीक पावर निकालती है जिसके साथ स्कूटर 100km/h की टॉप स्पीड निकालती है व इसमें अब आपको अक्सेलरेशन भी काफी ज्यादा मिलती है। Ather का ये 450 Apex इ-स्कूटर जीरो से 40km/h की स्पीड मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ लेता है।

Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 3.7kWh लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक मिलता है जो अब देगा 157km की IDC रेंज। 450 Apex एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देने वाला है। कंपनी स्कूटर के साथ बढ़िया चार्जर भी देती है जो इसको केवल 5.5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

रेंज157 Km
टॉप स्पीड100 Kmph
वजन111.6 kg
चार्जिंग टाइम5.45 Hrs
हाइट780 mm
पावर7,000 W

फीचर लोडेड

Ather 450 Apex में अब आपको मिलते हैं और भी ज्यादा एडवांस फीचर। इसके Wrap+ मोड में आपको TFT डिस्प्ले का नया UI देखने को मिलता है। Apex स्कूटर में आपको राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, regenerative ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, इंजन साउंड, म्यूजिक प्लेयर, व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जाते हैं। ये एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹2,03,940
डाउन पेमेंट₹40,000
किस्त₹5,920
टेन्योर3 साल
इंटरेस्ट9.7%

यह भी देखिए: जानिए नई 2024 Tata Nexon EV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment