अब केवल ₹1,000 की EMI पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए प्लान

एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर

एवोलेट पोनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारतीय राइडरो के लिए बनाई गई है। इस स्कूटर को बजट फ्रेंडली और इजी टू मैनेज उबरन कम्यूटर के रूप में भारत के अंदर लांच किया गया है। इस स्कूटर को एवोलेट इंडिया ने मैन्युफैक्चरर किया है। यह कंपनी असल में रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर प्राइवेट लिमिटेड का ही एक भाग है। पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मुख्य तौर से स्टूडेंट और यंग प्रोफेशनल के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 15
एवोलेट पोनी

Evolet पोनी में आपको कॉम्पैक्ट और लाइट वेट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस स्कूटर को बिजी सिटी स्ट्रीट में चलने के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है। इस स्कूटर में आपको प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा पे फंक्शनलिटी पे बहुत ध्यान दिया गया है। इस स्कूटर में आपको LED टेल लाइट और हेड लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बढ़िया बूट स्पेस भी दी गई है। यह स्कूटर अच्छे लेग रूम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको अनेक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के बावजूद, इस स्कूटर में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में राइडर के सफर को कम्फर्टेबल बनाते है । इस स्कूटर में आपको लाइट वेट बिल्ड देखने को मिल जाता है, इस स्कूटर का वजन मत्र 76 kg का है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको रियर और फ्रंट दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है । यह स्कूटर एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ओडोमीटर जैसी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

एवोलेट पोनी
एवोलेट पोनी

एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको प्रक्टिकलिटी के साथ साथ परफॉरमेंस की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 250 watt की BLDC मोटर दी गई है । यह पावरफुल मोटर अपनी एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है । इस स्कूटर में आपको 25 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 90 km की रेंज भी बड़े ही आराम से देदेती है। इस स्कूटर में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 48V/24Ah VRLA बैटरी या 48V/24Ah लिथियम आयन बैटरी।

स्कूटर मॉडलएवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर
मोटर250 वॉट की BLDC मोटर
टॉप स्पीड25 kmph
रेंज90 km (एक सिंगल चार्ज में)
बैटरी विकल्प48V/24Ah VRLA बैटरी या 48V/24Ah लिथियम आयन बैटरी

किफायती कीमत

एवोलेट पोनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को एवोलेट कंपनी ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटरों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 55,799 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन, फीचर और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को भारत के अंदर एक आकर्षक विकल्प बनता है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹)
5,58050,2191,813
11,16044,6391,612
16,74039,0591,410
22,32033,4791,209
27,90027,8991,007

यह भी देखिए: 60Km रेंज के साथ लांच हुआ Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सबसे कम

Leave a Comment