अब केवल ₹7,077 रुपए की आसान एमी पर लाइए अपने घर मारुती सुजुकी Alto K10, जानिए कीमत और नए EMI प्लान

मारुती सुजुकी Alto K10

मारुती सुजुकी भारतीय कार मार्किट में एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए पसंद की जाती है। इस वक्त मारुती सुजुकी की Alto K10 बजट हैचबैक मार्किट में एक बहुत ही बढ़िया कार है । ये कार असल में उन लोगो के लिए बनाई गई है जो अपने लिए एक रिलाएबल लेकिन किफायती कॉम्पैक्ट कार की तलाश कर रहे है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

21motoring.in 36 1

मारुती सुजुकी की Alto K10 अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। इस कार के कॉम्पैक्ट होने के कारण इसको ट्रैफिक में या पतली गलियों में भी आराम से चलाया जा सकता है। ये कार 3530 mm की लम्बी और 1490 mm चौड़ी है। Alto K10 में आपको स्लीक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। ये कार 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड और आधुनिक डिज़ाइन दिया गया है। जो इसे इसकी डायनामिक ग्रिल और एंगुलर हेडलैंप के कारण मिलता है।

ये कार फंक्शनलिटी पे ज्यादा ध्यान देती है हलाकि इसमें आपको स्टाइल में भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। Alto K10 में आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा सकते है। ये कार यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड, प्रैक्टिकल स्टोरेज स्पेस और बढ़िया लेगरूम के साथ आती है। साथ ही मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। Alto K10 में सात इंच का स्मार्टप्ले टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉडी ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

21motoring.in 37 2

मारुती सुजुकी Alto K10 एक फॅमिली हैचबैक कार है । इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार 1 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन इस कार में 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। Alto K10 CNG वैरिएंट में भी आती है। जहा आपको एहि 1 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। CNG वैरिएंट में आपको 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये वैरिएंट 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

विशेषताविवरण
इंजन (पेट्रोल वैरिएंट)1 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन
पावर (पेट्रोल वैरिएंट)67 PS
पीक टार्क (पेट्रोल वैरिएंट)89 Nm
गियरबॉक्स (पेट्रोल वैरिएंट)5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT
इंजन (CNG वैरिएंट)1 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन
पावर (CNG वैरिएंट)57 PS
पीक टार्क (CNG वैरिएंट)82 Nm
गियरबॉक्स (CNG वैरिएंट)5-स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी भारतीय ग्राहकों के बिच में हमेशा से ही अपनी हर एक कार को किफायती कीमत पे लांच करने के कारण ही इतनी पसंद की जाती है। Alto K10 इस कंपनी की बजट फ्रेंडली हैचबैक कार है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। Alto K10 की कीमत मत्र ₹3.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Alto K10 STD ₹3.99 लाख₹79,800₹7,077
Alto K10 LXI₹4.83 लाख₹96,600₹8,569
Alto K10 Dream Edition₹4.99 लाख₹99,800₹8,849
Alto K10 VXI ₹5 लाख₹1.00 लाख₹8,866
Alto K10 VXI Plus₹5.35 लाख₹1.07 लाख₹9,487
Alto K10 VXI AT₹5.51 लाख₹1.10 लाख₹9,769
Alto K10 LXI S-CNG ₹5.74 लाख₹1.15 लाख₹10,179
Alto K10 VXI Plus AT₹5.80 लाख₹1.16 लाख₹10,286
Alto K10 VXI S-CNG ₹5.96 लाख₹1.19 लाख₹10,568

Leave a Comment