E Went की लाइटनिंग स्कूटर
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट दिन प्रति दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। इस मार्किट में रोज़ ही कुछ नए खिलाडी आते देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर कोलकाता से शुरू हुई एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कंपनी का नाम E went है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी लाइटनिंग स्कूटर के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। लाइटनिंग एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और कन्वेनैंस के बढ़िया ब्लेंड के साथ आती है।
आकर्षक डिज़ाइन
E went की लाइटनिंग में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की यंग और अर्बन ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा आकर्षक करता है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है, जो की क्लीन लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी के साथ आता है। इस स्कूटर के डायमेंशन को लेके अभी तक मैन्युफैक्चरर दवारा जानकारी बताई नहीं गई है। लेकिन तस्वीरो को देख के यह अनुमान लगाया जा सकता है, की यह एक मीड साइज स्कूटर है, जो की सिटी राइड के लिए बनाई गई है।
मॉडर्न फीचर
E Went की नई लाइटनिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको ऐसे की बढ़िया फीचर दिए गए है, जो की इस स्कूटर में परफॉर्मन्स, कम्फर्ट और कन्वेएंस को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो की निकाल के कही भी चार्जिंग के लिए ले जाए जा सकती है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर रिमोट अनलॉक और लॉक व् कीलेस स्टार्ट जैसे फीचर को भी अपने संग लेके आती है।
दमदार परफॉरमेंस
E went कंपनी की लाइटिंग स्कूटर में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 3.4 KW की ड्यूल पोर्टेबल बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 3 Kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर और बैटरी का बढ़िया कॉम्बिनेशन इस स्कूटर में 130 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेता है। इस स्कूटर में आपको 70 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को सिटी कम्यूट और छोटे हाईवे राइड के लिए अनुकूल बनाती है।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
बैटरी | 3.4 KW ड्यूल पोर्टेबल बैटरी |
मोटर | 3 Kw पावरफुल इलेक्ट्रिक हब मोटर |
रेंज | 130 km |
टॉप स्पीड | 70 kmph |
किफायती कीमत
E went लाइटनिंग भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामे आती है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को E went कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: Maruti Suzuki की लांच होंगी तीन नई गाड़ियां, नई Swift CNG से नई EV तक