Ducati की पावरफुल सुपरबाइक अब आपको भी मिल सकती है इतने आकर्षक EMI प्लान के साथ

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन मोटरसाइकिल स्पिरिट ऑफ़ फ्रीडम और सेल्फ एक्सप्रेशन को दर्शाती है। यह बाइक असल में एक क्लासिक डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का शानदार उद्धरण है। इस बाइक को बनाते वक्त डुकाटी कंपनी ने ओरिजिनल स्क्रेम्ब्लेर जो की 1960s और 1970s में आती थी, उनसे प्रेरणा ली है। डुकाटी एक आइकोनिक इतालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी हाई परफॉरमेंस मशीन के लिए जानी जाती है। डुकाटी स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन टाइमलेस्स डिज़ाइन और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के गैप के बिच एक ब्रिज के तरह आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन
डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन में आपको नियो रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कंपनी के हेरिटेज को ट्रिब्यूट देता है। इस बाइक में आपको सिंगल राउंड हेड लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको टेअर ड्राप अकार का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इस बाइक में आपको फ्लैट सिंगल सीट और हाई माउंटेड एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्टील का ट्रेलिस फ्रेम भी दिया गया है, जो की इस बाइक को क्लासिक डुकाटी डिज़ाइन एलिमेंट देता है।

इसके अलावा एहि फ्रेम इस बाइक को हलका बनता है और मजबूती देता है। इस बाइक में आपको मिनिमलिस्ट बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है, जिसके कारण इस बाइक की मैकेनिकल सुंदरता उभर के आती है। इस बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह बाइक एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल और ट्रिप की जानकारी को दिखती है। इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिसके कारण नेविगेशन और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

डुकाटी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन में आपको एयर कूल्ड 803 cc का L ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 73.4 hp की पावर और 66.2 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है, जो की स्मूथ गियर चेंज और ह्य्द्रौलिकल्ली एक्चुएटेड स्लिपर क्लच के साथ आता है। इस बाइक में आपको 189 Kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 193 Kmph की टॉप स्पीड और 20 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बाइक का नामडुकाटी स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन
इंजन803 cc, L ट्विन, एयर कूल्ड
पावर73.4 hp
टॉर्क66.2 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
कर्ब वजन189 Kg
टॉप स्पीड193 Kmph
माइलेज20 kmpl

क्या है कीमत

डुकाटी एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में लांच होती आरही है। इस कंपनी की स्क्रेम्ब्लेर आइकॉन भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10,39,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस प्रीमियम कीमत पे पीछे का कारण इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले प्रीमियम फीचर, मटेरियल और परफॉरमेंस है, जो की इस बाइक को इतना खास बनते है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)कार्यकाल (महीने)वार्षिक ब्याज दर (%)मासिक EMI(₹)
2,00,0008,39,00036926,782
2,50,0007,89,00036925,207
3,00,0007,39,00036923,631
3,50,0006,89,00036922,056
4,00,0006,39,00036920,480
4,50,0005,89,00036918,905

यह भी देखिए: 500Km रेंज के साथ Tata मोटर लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए लांच डेट

Leave a Comment