डुकाटी की नई अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर V4 हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

डुकाटी की नई अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर V4

डुकाटी एक जानी मनाई लीडिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह असल में एक इतालियन कंपनी है, जो की अपनी हाई परफॉरमेंस और स्टाइलिश मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। डुकाटी कंपनी का इतिहास रेसिंग और इनोवेशन की दुनिया में बहुत ही सुनहरा रहा है। इस कंपनी ने कई अलग अलग प्रकार की चैंपियनशिप और अवार्ड जीते है। डुकाटी को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर डुकाटी के कई डीलरशिप और सर्विस सेण्टर मौजूद है।

डुकाटी भारत के अंदर स्क्रेम्ब्लेर से लेके पनिगले तक हर प्रकार की मोटरसाइकिल को बेचती है। भारत के अंदर डुकाटी ने अभी हाल ही में अपनी नई स्ट्रीट फाइटर V4 को लांच कर दिया है। यह बाइक असल में एक पावरफुल, स्टाइलिश स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है, जो की दमदार परफॉरमेंस देती है। अगर आप आपके लिए एक स्टाइलिश और पावरफुल बाइक की तलाश कर रहे है, तो डुकाटी की यह बाइक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4
नई अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4

2024 अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4 असल में डुकाटी के V4 लाइनअप में अभी एक नई मोटरसाइकिल है। इस नेकेड मोटरसाइकिल में आपको पावर और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन मिनिमलिस्ट और अग्ग्रेसिव डिज़ाइन के साथ देखने को मिल जाता है। स्ट्रीट फाइटर V4 में आपको शार्प और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। यह बाइक पॉइंटेड LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लेंडर टेल के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

नई अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4
नई अपडेटेड डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4

स्ट्रीट फाइटर V4 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 1,103cc का V4 desmosedici स्ट्रॉडले इंजन देखने को मिल जाता है। इस इंजन को motogp के इंजन को इस्तेमाल में लेके बनाया गया है। इस इंजन में आपको 13,000 rpm पे 208 bhp की पावर और 9500 rpm पे 123 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको काउंटर रोटेटिंग क्रैन्कशाफ्ट भी देखने को मिल जाता है, जो की गयरोस्कोपिक इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर बाइक की हैंडलिंग और अगिलिटी को बढ़ाता है। इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
इंजन1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रॉडले
पावर13,000 rpm पर 208 bhp
टार्क9,500 rpm पर 123 Nm
क्रैंकशाफ्टकाउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

डुकाटी को भारत के अंदर एक लक्ज़री और प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर के तौर पे देखा जाता है। भारत के अंदर डुकाटी कंपनी की गाड़िया हमेशा ही एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। डुकाटी ने अपनी नई अपडेटेड स्ट्रीट फाइटर V4 को भी भारत के अंदर एक कॉम्पिटिटिव व् प्रीमियम दाम पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹24,62,400 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹28,00,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment