अब भारत में लांच होगी सबसे सस्ती 7-सीटर SUV जो देगी Creta और Seltos को टक्कर

सिट्रोएन की नई C3 ऐरक्रॉस

भारत के अंदर अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई मिड साइज SUV खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। सिट्रोएन के जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपने इनोवेटिव और क्विर्की डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर सिट्रोएन की C3 ऐरक्रॉस एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। इस कार में आपको कम्फर्ट, स्पेस और स्टाइल का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रीनॉल्ट Triber
रीनॉल्ट Triber

सिट्रोएन की C3 ऐरक्रॉस भारत के अंदर सभी कन्वेंशनल SUVs से अलग डिज़ाइन लेके आती है। इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है और इस कार को मॉडर्न टच देता है। इस कार में आपको बोल्ड ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्किड प्लेट अडवेंचरउस स्पिरिट का हिंट देती है। इस कार में आपको टू टोन रूफ देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

सिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस में आपको फीचर रिच केबिन देखने को मिल जाता है, जो की कम्फर्ट और कन्वेनैंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। यह कार बढ़िए हेडरूम और लेगरूम के साथ आती है। इस कार में आपको अनोखी स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको कार्गो के लिए भी बढ़िया स्पेस दी गई है। इस कार में आपको एयरप्लेन स्टाइल के रूफ माउंटेड एयर वेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

रीनॉल्ट Triber
रीनॉल्ट Triber

सिट्रोएन की नई C3 ऐरक्रॉस भारत के अंदर एक पावरफुल मिड साइज SUV के तौर पे देखि जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन भले ही छोटा दिखे, लेकिन इस कार में यह इंजन 110 hp की पावर और 190 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको पेप्पी और रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव देखने को मिल जाता है। इस कार को सिट्रोएन कंपनी ने रोज़ के कम्यूट और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाया है।

विशेषताविवरण
कार का नामसिट्रोएन C3 ऐरक्रॉस
इंजन1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
माइलेज110 hp
टॉर्क190 Nm

किफायती कीमत

भारतीय मार्किट में सिट्रोएन अभी एक नई कंपनी है। इसलिए सिट्रोएन कंपनी अभी अपनी सारी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच कर, मार्किट में अपनी जगह बनाने में लगी हुई है। सिट्रोएन ने अपनी नई C3 ऐरक्रॉस को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.11 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (रुपये)डाउन पेमेंट (35%) (रुपये)EMI (मासिक) (रुपये)
C3 Aircross You9,99,0003,49,65019,669
C3 Aircross Plus11,61,0004,06,35022,849
C3 Aircross Plus DT11,81,0004,13,35023,239
C3 Aircross Dhoni Edition11,82,0004,13,70023,258
C3 Aircross Plus 7 Seater11,96,0004,18,60023,555
C3 Aircross Plus 7 Seater DT12,16,0004,26,40023,945
C3 Aircross Max12,26,0004,29,10024,174
C3 Aircross Max DT12,46,0004,36,10024,564
C3 Aircross Max 7 Seater12,61,0004,41,35024,861
C3 Aircross Max 7 Seater DT12,81,0004,48,35025,251
C3 Aircross Plus AT12,91,0004,51,85025,480
C3 Aircross Plus AT DT13,11,0004,59,85025,870
C3 Aircross Max AT13,56,0004,74,60026,768
C3 Aircross Max AT DT13,76,0004,82,60027,158
C3 Aircross Max AT 7 Seater13,91,0004,86,85027,454
C3 Aircross Max AT 7 Seater DT14,11,0004,93,85027,844

यह भी देखिए: अब केवल ₹6 लाख में खरीदें 7-सीटर गाडी जो रहेगी आपके बड़े परिवार के लिए काफी बढ़िया

Leave a Comment