अब मात्र ₹11.49 लाख की कीमत पर आप खरीद सकते हैं नई Citroen Basalt Turbo गाडी

सिट्रोएन की Basalt के Turbo वैरिएंट

भारतीय ऑटोमोबाइसिट्रोएन की Basalt के Turbo वैरिएंट हुए भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर ल मार्किट में इस वक्त सिट्रोएन कंपनी की एक SUV बहुत ही ज्यादा चर्चा मै है। इस SUV का नाम सिट्रोएन Basalt है। यह एक कूप SUV है, जो की भारत में अभी हाल ही में लांच हुई है। सिट्रोएन असल में एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और फीचर के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की क्यों सिट्रोएन की Basalt SUV है भारतीय market में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

6
Basalt

सिट्रोएन की नई आई Basalt Turbo में आपको कन्वेंशनल SUVs से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक कूप से प्रेरित बॉडी के साथ आती है, जो की इस कार को स्पोर्टी वाइब देती है। इस कार में आपको एयरोडायनामिक और एस्थेटिक अपील देखने को मिल जाता है। सिट्रोएन की बेसाल्ट में आपको फ्रंट में सिग्नेचर क्रोम ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी दी गई है।

ये कार X अकार के DRLs के साथ आती है, जो की इस कार को बोल्ड चरित्र देती है। इस कार को उसी प्लेटफार्म पे बनाया गया है, जिसपे की सिट्रोएन C3 एयर क्रॉस को बना गया था। बेसाल्ट टर्बो में आपको डायनामिक डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्लिवर स्किड प्लेट और इंटीग्रेटेड रियर सपोलिएर देखने को मिल जाता है। ये कार LED टेल लाइट के संग आती है।

दमदार परफॉरमेंस

5 1
Basalt

सिट्रोएन की नई Basalt टर्बो में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। Basalt में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की इस कार में 82 hp की पावर पैदा करता है और 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है। और दूसरा विअकल्प असल में एक टर्बो चार्ज वैरिएंट का है, जो की इस कार में 110 hp की पावर और 190 Nm का पीक टार्क मैन्युअल ट्रांसमिशन में और 205 Nm का पीक टार्क आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम में देता है।

विशेषताविवरण
इंजन के विकल्पदो प्रकार के इंजन
पहला इंजन1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
पहला इंजन की पावर82 hp
पहला इंजन का ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम
दूसरा इंजनटर्बो चार्ज्ड इंजन
दूसरा इंजन की पावर110 hp
दूसरा इंजन का मैन्युअल ट्रांसमिशन पीक टार्क190 Nm
दूसरा इंजन का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पीक टार्क205 Nm

किफायती कीमत

सिट्रोएन की नई Basalt टर्बो भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्ष विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार को सिट्रोएन कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। सिट्रोएन Basalt की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टर्बो वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Leave a Comment