सिट्रोएन की नई बेसाल्ट SUV
सिट्रोएन एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की शुरुवात 1919 में हुई थी। इस कंपनी को इसके इनोवेटिव डिज़ाइन के लिए और इंजीनियरिंग के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर सिट्रोएन अभी एक नया ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए जल्द ही अपनी के नई SUV को लांच करने वाली है। इस कार का नाम सिट्रोएन बेसाल्ट होगा। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई सिट्रोएन बेसाल्ट में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को अन्य कन्वेंशनल SUVs से अलग बनाएगा। इस कार में आपको ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार मै आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह कार स्लीक कूप रूफ लाइन के साथ आएगी। इस कार में आपको फ्रंट में अनोखा स्प्लिट हेडलाइट सेटअप देखने को मिल जाएगी।
यह कार LED प्रोजेक्टर के साथ आएगी। इस कार में आपको स्क्वैरिश डिज़ाइन की ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रियर में LED टेल लैंप और फंक्शनल स्किड प्लेट भी दी जाएगी, जो की इस कार के स्पोर्टी अपील को बढ़ाएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जायेगा, जो की प्रीमियम मटेरियल के साथ आएगा। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आएगा।
दमदार परफॉरमेंस

सिट्रोएन बेसाल्ट में आपको आपको रोबस्ट परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस कार में परफॉरमेंस को लेके अभी तक ऑफिसियल तौर से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आइए है, लेकिन कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट की माने, तो इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है।
किफायती कीमत
नई सिट्रोएन बेसाल्ट को भारत के अंदर एक बहुत आकर्षक विकल्प के रूप में देखा जायेगा। इस कार में आपको कूप जैसा डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह पता चला है, की इस कार को सिट्रोएन कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। अभी तक कंपनी ने इस गाडी के लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है।
यह भी देखिए: नई Tata Curvv EV होगी 7 अगस्त को लांच, मिलेगी 600Km रेंज के साथ