नई Citroen Basalt होगी जल्द भारत में लांच, देगी Creta और Seltos को कड़ी टक्कर

Citroen Basalt

Citroen एक आइकोनिक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपने इनोवेटिव डिज़ाइन और गाडी में कम्फर्ट के फोकस के लिए जानी जाती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के लिए सिट्रोएन अभी एक नई कंपनी है। यह कंपनी इस वक्त भारत के अंदर अपने लाइनअप को बड़ा रही है। इसी कारण अब यह कंपनी जल्द ही आने वाले समय में अपनी नई सिट्रोएन Basalt को भारत के अंदर लांच करेगी । यह एक SUV कूप है, जो की प्रक्टिकलिटी और रुग्गदनेस के कॉम्बिनेशन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन बेसाल्ट में आपको कन्वेंशनल SUV से अलग हालतके बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन और कूप के कैरेक्टरिस्टिक देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में दयनामिस्म और स्पोर्टिनेस्स को दर्शाएंगे। इस कार में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ फीचर भी देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार को सोफिस्टिकेटेड और मॉडर्न औरा देंगे। इस कार का फाइनल प्रोडक्शन मॉडल अभी तक सामने नहीं लाया गया है, लेकिन सिट्रोएन बेसाल्ट विज़न कांसेप्ट के अनुसार इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाएँगी।

मॉडर्न फीचर

सिट्रोएन कंपनी हमेशा से ही ग्लोबल मार्किट में पैसेंजर कम्फर्ट के लिए जानी जाती है, और नई आने वाली बेसाल्ट में भी आपको यह ट्रेडिशन का पालन होते हुए देखने को मिलेगा। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेडरूम दिया जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको सिट्रोएन की सिग्नेचर एडवांस कम्फर्ट सीट देखने को मिल जाएँगी। इसके अलावा इस कार में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको एयर बैग, ABS और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

सिट्रोएन बेसाल्ट
सिट्रोएन बेसाल्ट

सिट्रोएन की नई आने वाली बेसाल्ट SUV में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
वाहनसिट्रोएन नई बेसाल्ट SUV
इंजन1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर110 PS
टॉर्क205 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैन्युअल या टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स

किफायती कीमत

सिट्रोएन अपनी आने वाली नई बेसाल्ट SUV को, भारत के अंदर एक मजबूत कॉम्पिटिटर के रूप में इस्थापित करेगी। इस कार में आपको आकर्षक लुक के साथ साथ, बढ़िया डिज़ाइन और परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाएगी। इस कार को सिट्रोएन कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच करने का सोचा है। इस कार की कीमत को लेके कुछ सूत्रों दवारा यह बताया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: Ather का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर, देगा 160Km रेंज

Leave a Comment