अमेरिकन कंपनी Citroen ने केवल ₹7.99 लाख की कीमत पर पावरफुल SUV को लांच कर दिया सबको चौंका

Citroen Basalt SUV

सिट्रोएन एक जानी मानी और लीडिंग फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और उनमे मिलने वाले फीचर के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर सिट्रोएन अभी एक नई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई सिट्रोएन Basalt SUV को लांच किया था। आइये जानते है की क्यों है सिट्रोएन Basalt SUV भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 20
Basalt SUV

नई सिट्रोएन Basalt SUV में आपको आकर्षक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 4352 mm की लम्बाई और 1765 mm की चौड़ाई देखने को मिल जाती है। ये कार 1593 mm की हाइट के साथ आती है। इस कार में आपको कूप जैसी बॉडी दी गई है, जो की इस कार को एक एलिगेंट लेकिन स्पोर्टी प्रोफाइल देती है। इस कार में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इसको मॉडर्न लुक देते है। सिट्रोएन Basalt में आपको C3 ऐरक्रॉस से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है।

ये कार स्प्लिट क्रोम ग्रिल और अनोखे प्रोजेक्टर हेडलैंप के संग आती है। इस कार में फ्रंट में दिए गए एयर वेंट न केवल स्टाइलिश है, बल्कि फंक्शनल भी है और इंजन को ठंडा रखने का काम करते है। Basalt में आपको टेपरड रूफलाइन दी गई है। ये कार एयरोडायनामिक और स्पोर्टी स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको रियर में 3D LED टेल लाइट दी गई है, जो की इस कार को अनोखा लुक रात में देती है।

दमदार परफॉरमेंस

2 19
Basalt SUV

सिट्रोएन बेसाल्ट में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। बेसाल्ट में आपको 82 hp की पावर और 115 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । वही इस कार में दिए गए 1.2 लीटर के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन में आपको 110 PS क पावर और 205 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल और 6 स्पीड के ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।

विशेषताविवरण
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन82 hp पावर और 115 Nm पीक टार्क
1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन110 PS पावर और 205 Nm पीक टार्क
ट्रांसमिशन सिस्टम5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक

किफायती कीमत

नई सिट्रोएन बेसाल्ट भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में है, जो की स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आये, लेकिन SUV जैसी ग्राउंड क्लीयरेंस भी साथ लाये तो आपके लिए सिट्रोएन की Basalt SUV एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार के लिए सिट्रोएन कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI (5 वर्ष के लिए @ 9.5% ब्याज)
Basalt You ₹7,99,000₹1,59,800₹15,626
Basalt Max Turbo AT₹13,57,000₹2,71,400₹27,247

Leave a Comment