अब केवल ₹7.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर मिलेगी Citroen की पावरफुल SUV, जानिए पूरी डिटेल

सिट्रोएन की बेसाल्ट SUV

सिट्रोएन एक जानी मानी और लीडिंग फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत के अंदर अभी एक नई कार मैन्युफैक्चरर है। लेकिन इस कंपनी की शानदार इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी व् डिज़ाइन के प्रति कमिटमेंट ने इस कार कंपनी को बहुत ही कम समय में लोकप्रिय कर दिया है। सिट्रोएन कंपनी की नई आई SUV भारत के अंदर इस वक्त बहुत चर्चा में है। इस नई SUV का नाम सिट्रोएन बेसाल्ट है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

सिट्रोएन बेसाल्ट ने अभी हाल ही में हुए भारत NCAP क्रैश टेस्ट में बहुत बढ़िया परफॉरमेंस दी है। अपने सेफ्टी फीचर और डिज़ाइन के चलते इस कार ने 4 स्टार इस क्रैश टेस्ट में हासिल किये है। इस कार ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 26.19 अंक और चाइल्ड ओकयूपेन्ट प्रोटेक्शन में 49 में से 35.90 अंक हासिल करे है। इन अंको के चलते इस कार को ये चार स्टार रेटिंग हासिल हुई है। सिट्रोएन कंपनी के लिए ये टेस्ट एक बहुत बड़ा कदम था क्युकी बेसाल्ट सिट्रोएन कंपनी की वो पहेली गाडी है जो भारत NCAP क्रैश टेस्ट का हिस्सा बानी है।

आकर्षक डिज़ाइन

बेसाल्ट SUV
बेसाल्ट SUV

सिट्रोएन बेसाल्ट कूप SUV में आपको आधुनिक एस्थेटिक और स्पोर्टी बॉडी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये कार कूप जैसी रूफलाइन के साथ आती है। इस कार में आपको बढ़िया एयरोडायनामिक एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। बेसाल्ट के फ्रंट में दो स्लॉट वाली क्रोम की ग्रिल दी गई है । इसके अलावा ये कार स्ट्रीमलाइन LED हेडलाइट के साथ आती है। इस कार में आपको डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है।

इस कार के रियर की बात करि जाये तो वह आपको व्रैप अराउंड LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। सिट्रोएन की बेसाल्ट में आपको स्टाइल और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये कार 7 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर के साथ आता है। इसके अलावा सिट्रोएन बेसाल्ट में आपको फ्रंट फोग लैंप और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए है।

परफॉरमेंस और कीमत

बेसाल्ट SUV
बेसाल्ट SUV

सिट्रोएन की नई आई बेसाल्ट SUV में दो प्रकार के इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमे से पहला विक्लप 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है।

ये इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। सिट्रोएन कंपनी ने अपनी बेसाल्ट SUV को भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.83 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Leave a Comment