Citroen Aircross Plus अब हो गई है भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर

सिट्रोएन Aircross Plus अब हो गई है भारत के अंदर लांच

सिट्रोएन एक जानी मानी और लोकप्रिय फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी दुनिया भर के ऑटोमोबाइल मार्किट में अपने आकर्षक डिज़ाइन और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। भारतीय कार मार्किट में भी इस कंपनी को पसंद किया जा रहा है। ये कार कंपनी अभी भारत के अंदर नई है। इस कंपनी ने अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए अपनी एक नई कार को लांच किया है। इस नई कार का नाम सिट्रोएन Aircross Plus है। ये कार असल में भारतीय SUV मार्किट में अन्य SUVs को टक्कर देने के लिए बनाई गई है।

Aircross Plus को सिट्रोएन कंपनी ने अर्बन और अडवेंचरउस राइडिंग के लिए बनाया है। ये कार बोल्ड एस्थेटिक और कम्फर्ट के साथ आती है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर दोनों का मेल देखने को मिल जायेगा। अगर आप भी इस वक्त भारतीय मार्किट में अपने लिए एक बढ़िया SUV की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए सिट्रोएन कंपनी की Aircross Plus एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

5
सिट्रोएन Aircross Plus

सिट्रोएन Aircross Plus में आपको स्ट्राइकिंग एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये कार बोल्ड लाइन और अनोखी बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको फ्रंट में बड़ी LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। जो इस कार में विस्बिलिटी को बढ़ती है। इसके अलावा ये कार ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और डायनामिक स्किड प्लेट के साथ आती है। सिट्रोएन की Aircross Plus में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

6
सिट्रोएन Aircross Plus

सिट्रोएन Aircross Plus में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। ये कार 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार छे एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पावर82 bhp
पीक टार्क115 Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैन्युअल
सेफ्टी फीचर्स6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट

क्या है कीमत

सिट्रोएन कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई सिट्रोएन Aircross Plus के साथ भी ऐसा ही किया है। Aircross Plus की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। भारत के अंदर ये कार अपने खंड में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है क्युकी इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आधुनिक फीचर और स्पेसियस डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment