बजाज चेतक की नई जनरेशन स्कूटर हुई भारत में लांच, जानिए क्यों है खास

बजाज चेतक 35 सीरीज हुई भारत में लांच

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत में अपनी अपनी टू व्हीलर की रिलायबिलिटी, बिल्ड क्वालिटी और लौ मेन्टेन्स के लिए पसंद की जाती है । भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में बजाज कंपनी की चेतक एक बहुत लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और अच्छी परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।

अपनी इस स्कूटर की लोकप्रियता को देख बजाज ऑटो ने भारत के अंदर अपनी इसी स्कूटर की सेकंड जनरेशन को लांच कर दिया है। इस सेकंड जनरेशन चेतक को चेतक 35 सीरीज के तौर पे लांच किया गया है। चेतक 35 सीरीज में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है : 3501, 3502 और 3503। अगर आप इस वक्त अपने लिए क्लासिक डिज़ाइन के साथ आने वाली किसी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है । तो चेतक 35 सीरीज आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक आपको 3503 में देखने को नहीं मिलता है।
  • चेतक 35 सीरीज के हर वैरिएंट में आपको टच स्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।
  • इस स्कूटर में आपको 73 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस, रेंज और चार्जिंग

Bajaj Chetak 35 Series
बजाज चेतक 35 सीरीज

बजाज चेतक 35 सीरीज भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस और रेंज लाती है। इस स्कूटर में आपको तीनो ही वैरिएंट में 3.5 kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 153 km की शानदार रेंज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 73 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। बजाज चेतक 3501 में आपको 950 W का चार्जर देखने को मिल जाता है। जो इस स्कूटर को 3 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर देता है। वही 3502 में जो चार्जर देखने को मिलता है वो इस स्कूटर को 3 घंटे और 25 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज करता है।

स्कूटर मॉडलबैटरी क्षमतारेंज (km)टॉप स्पीड (kmph)चार्जर पावरचार्जिंग समय (0-80%)
बजाज चेतक 35013.5 kWh15373950 W3 घंटे
बजाज चेतक 35023.5 kWh153733 घंटे 25 मिनट
बजाज चेतक 35033.5 kWh15373

आधुनिक फीचर और कीमत

chetak 35
बजाज चेतक 35 सीरीज

बजाज की नई चेतक 35 सीरीज में आपको जो तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है। उन तीनो ही वैरिएंट में आपको कुछ हार्डवेयर और फीचर का अंतर् देखने को मिल जाता है। जैसे फ्रंट डिस्क ब्रेक आपको 3503 में देखने को नहीं मिलता है। ये वैरिएंट दोनों ही पहियों पे ड्रम ब्रेक के साथ आता है। वही 3501 और 3502 फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आते है । चेतक 35 सीरीज के हर वैरिएंट में आपको टच स्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है।

बजाज ऑटो ने चेतक 35 सीरीज को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है जैसे : पिस्ता ग्रीन, हेज़लनट, इंडिगो मेटालिक, साइबर वाइट, अतियादी। चेतक 35 सीरीज भारत के अंदर बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच की गई है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.27 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

Leave a Comment