BYD eMAX 7 होगी भारतीय मार्किट में लांच
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट अब बढ़ाता ही चला जा रहा है। खास तौर से इलेक्ट्रिक कार मार्किट में बहुत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई ग्राहक अब ICE इंजन वाली गाड़ियों को छोड़ इलेक्ट्रिक कार को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक कार को चलने का और मेन्टेन्स का खर्चा भी कम आता है साथ ही ये इको फ्रेंडली भी होती है। ग्राहकों के पलायन को देख अब कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़िया बनाने में लगे हुए है। तो कई नए इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर भी भारत में अपने कदम जामा रहे है।
इन्ही नए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनियों में से एक BYD भी है। BYD के चीनी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी देने के लिए जानी जाती है। ये कार कंपनी अब जल्द ही भारत में अपनी नई कार BYD eMAX 7 को लांच करने का सोच रही है। BYD की यह कार एक इलेक्ट्रिक सेवन सीटर SUV होगी। आइये जानते है की क्यों होगी BYD कंपनी की ये कार भारतीय मार्किट में इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली BYD eMAX 7 में आपको पहले से भी ज्यादा आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार एक मल्टी पर्पस इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको फ्रंट में नए डिज़ाइन की LED हेडलाइट और ग्रिल देखने को मिलेगी। इस कार में आपको नया बम्पर भी दिया जायेगा जो इसको आकर्षक बनाने के साथ साथ इसमें व्यावहारिकता को भी बढ़ाएगा। BYD की ये कार नए स्पोर्टी एलाय व्हील के साथ आएगी। इस कार में आपको विशाल और आरामदायक केबिन दिया जायेगा।
दमदार परफॉरमेंस

BYD कंपनी की नई आने वाली eMAX 7 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार दो प्रकार के बैटरी विकल्प में आएगी। जिस में से पहला विकल्प 55.4 kwh की बैटरी का होगा और दूसरा विकल्प 71.8 kwh की बैटरी का। इस कार में जो 55.4 Kwh की बैटरी वाला वैरिएंट होगा वो 163 PS की पावर इलेक्ट्रिक मोटर से पैदा करेगा। वही 71.8 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 204 PS की पावर देखने को मिलेगी। eMAX 7 में आपको 530 km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी।
बैटरी विकल्प | पावर (PS) |
---|---|
55.4 kWh बैटरी | 163 PS |
71.8 kWh बैटरी | 204 PS |
क्या होगी कीमत
BYD इस वक्त भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक नई कार कंपनी है। ये कार कंपनी भारत के अंदर अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती है। BYD की नई आने वाली eMAX7 भी आकर्षक कीमत पे देखने को मिल जाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत लगभग ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है, अभी तक BYD ने अपनी इस eMax 7 इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत की कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।
अभी तक BYD ने इस गाडी की कोई भी डिटेल को ऑफिसियल रूप से नहीं बताया है; गाडी की कीमत, लांच डेट व डिटेल का केवल अनुमान लगाया जा रहा है। इस गाडी को देश में काफी बार टेस्टिंग के दौरान देश गया है व BYD की eMax 7 ग्लोबल मार्किट में उपलब्द है जहाँ से हमे इसके फीचर और पावर का अनुमान मिला। जैसे ही कंपनी इस गाडी की डिटेल को सामने लेकर आती है हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको जानकारी देंगे।