अब ₹5,831 रुपए की आसान EMI पर आप भी खरीद सकते हैं नई Goldstar 650 बाइक

BSA Goldstar 650

BSA मोटरसाइकिल एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल के रेट्रो डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। ये ब्रैंड असल में महिंद्रा और महिंद्रा ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई BSA गोल्ड स्टार को लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

BSA गोल्डस्टार 650
BSA गोल्डस्टार 650

नई BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको रेट्रो थीम का डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल क्लासिक मोटरसाइकिल जैसे लुक लाने के सात साथ कुछ मॉडर्न एलिमेंट भी अपने साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये बाइक टेअरड्राप अकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है। BSA गोल्डस्टार में आपको क्रोम की डिटेलिंग भी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक में नास्टैल्जिया लाती है।

BSA ने अपनी गोल्डस्टार 650 को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है, जैसे की हाइलैंड ग्रीन, इन्सिग्निअ रेड, मिडनाइट ब्लैक, डौन सिल्वर और लुक्सुरियस लिगेसी सिल्वर शीन। गोल्डस्टार 650 का कुल वजन मत्र 213 किलोग्राम रखा गया है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को ट्रैफिक में चला पाना बहुत ही सरल हो जाता है। इसके अलावा ये बाइक ट्विन पोड सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

BSA गोल्डस्टार 650
BSA गोल्डस्टार 650

नई BSA गोल्डस्टार 650 में आपको 652 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 45.6 bhp की पावर 6500 rpm पे और 55 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है इस बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ पावर डिलीवरी और एफिशिएंसी देने में मदद करता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

किफायती कीमत

BSA की नई गोल्डस्टार 650 भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आई है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मत्र ₹3,02,134 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के लिए BSA कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वैरिएंटडाउन पेमेंट (₹)EMI(₹)
गोल्डस्टार 650 इन्सिग्निया रेड और हाइलैंड ग्रीन₹ 60,000₹ 5,831
गोल्डस्टार 650 मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर₹ 60,000₹ 5,917
गोल्डस्टार 650 शैडो ब्लैक₹ 60,000₹ 6,000
गोल्डस्टार 650 लेगसी एडिशन₹ 60,000₹ 6,378

Leave a Comment