BSA गोल्ड स्टार 650
इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर एक नई मोटरसाइकिल कंपनी बहुत ही ज्यादा हाईलाइट हो रही है। इस कंपनी का नाम BSA है, जो की एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। बिर्मिंघम स्माल एआरएम (बसा) कंपनी 1903 से मोटरसाइकिल बनती चली आरही है। यह कंपनी अब जल्द ही भारतीय मार्किट के अंदर अपनी पहेली मोटरसाइकिल गोल्ड स्टार 650 को लांच कर सकती है। यह बाइक असल में 1938 से लेके 1963 तक आने वाली BSA लाइनअप से प्रेरणा लेके बनाई गई है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन
BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको नया टाइम लेस्स रेट्रो रोडस्टर एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की ओफ़्सेट फिलर कैप के साथ आएगा। इस बाइक में आपको क्रोम के बेज़ेल हेडलैंप पे देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको क्रोम का फेंडर और हैंडलर बार देखने को मिल जायेगा। यह बाइक सिंगल सीट और मिनिमलिस्ट साइड पैनल के साथ आएगी । इस बाइक में आपको अनेक प्रकार के आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। डिज़ाइन को लेके ये सभी जानकारी विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में मौजूद गोल्ड स्टार 650 से ली गई है।
मॉडर्न फीचर
BSA की गोल्ड स्टार 650 में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ट्विन पोड एनालॉग डायल के साथ आएगा। इस बाइक में आपको स्पीडोमीटर और टैकोमीटर देखने को मिल सकता है। ये बाइक LCD मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले के साथ आएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस बाइक में आपको फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पे देखने को मिल सकती है । ऐसी संभावना है की इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन फ्रंट में और ट्विन शॉक अब्सॉरबर रियर में देखने को मिल जायेगा।
दमदार परफॉरमेंस
BSA गोल्ड स्टार 650 में आपको 652 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन इस बाइक में चार वाल्व DOHC कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 6000 rpm पे 45.6 PS की पावर और 4000 rpm पे 55 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है जो की स्मूथ गियर चेंज के साथ आरामदायक राइड का अनुभव देगा।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 652 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व DOHC |
पावर | 45.6 PS @ 6000 rpm |
पीक टार्क | 55 Nm @ 4000 rpm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
किफायती कीमत
BAS कंपनी भारत के अंदर अपनी पहेली मोटरसाइकिल को लांच कर सकती है। BSA की गोल्ड स्टार 650 भारत के अंदर अगस्त 2024 तक लांच की जा सकती है। इस बाइक की कीमत को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, यह बाइक भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिलेगी। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3,00,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3,30,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है । ये कीमत अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है।
यह भी देखिए: Mahindra जल्द लांच करेगी नई XUV 3XO इलेक्ट्रिक, देगी 500Km की रेंज