अब मात्र ₹5,500 की कीमत पर खरीदें Yamaha की पावरफुल बाइक

Yamaha MT 15

यामाहा भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल की हाई परफॉरमेंस और जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में इस वक्त यामाहा की नई MT 15 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह असल में एक लाइट वेट, एग्रेसिव स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। यह बाइक असल में यामाहा की MT सीरीज का ही एक हिस्सा है। यामाहा की MT सीरीज की मोटरसाइकिल अपने नेकेड डिज़ाइन और अपनी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yamaha MT15
Yamaha MT15

नई यामाहा MT 15 में आपको शार्प लाइन और मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको क्राउचिंग फॉरवर्ड स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह बाइक शार्प LED हेडलाइट और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और श्राउड एनहान्स एग्रेसिव पेर्सोना देखने को मिल जाता है। यह बाइक आरामदायक और चौड़ी सीट के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

यामाहा की नई MT 15 में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इस बाइक में आपको चौड़े हैंडलबार भी देखने को मिल जाते है। यह बाइक टेलीस्कोपिक फोर्क उप फ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सिस्टम के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

MT 15 V2
यामाहा MT 15

नई यामाहा की MT 15 में आपको न केवल मॉडर्न फीचर या आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलता है, बल्कि इस बाइक में आपको तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 18.4 hp की पावर और 14.1 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 56 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस बाइक के अंदर आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन155 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर18.4 hp
पीक टार्क14.1 Nm
माइलेज56 kmpl
टॉप स्पीड120 kmph

किफायती कीमत

यामाहा की नई MT 15 भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में देखने को मिल जाती है, क्युकी इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइल, रिलायबिलिटी, परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस बाइक को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.68 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (20%) (₹)EMI (मासिक) (₹)
Yamaha MT 15 V2 STD1,68,00033,6005,517
Yamaha MT 15 V2 Deluxe1,72,70034,5405,664
Yamaha MT 15 V2 MotoGP Edition1,73,50034,7005,691

यह भी देखिए: Hornback ने भारत में लांच की अपनी नई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल, देगी 45Km की रेंज

Leave a Comment