125cc इंजन वाला TVS स्कूटर आप भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,500 रुपए देकर

TVS जुपिटर 125 स्कूटर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर सबसे पुरानी स्कूटर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की इस्थापना 1978 में हुई थी। यह कंपनी भारत के अंदर इनोवेटिव और रिलाएबल स्कूटर बनाने के लिए पसंद की जाती है। TVS की जुपिटर 125 भारतीय मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS जुपिटर 125
TVS जुपिटर 125

TVS जुपिटर 125 में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, ज की मॉडर्न एलिमेंट के साथ आता है और इस स्कूटर को क्लासिक स्कूटर का चार्म देता है। इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट, स्लीक हेडलाइट डिज़ाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट, सप्सियस अंडर सीट स्टोरेज और इंटीग्रेटेड लगेज रैक भी देखने को मिल जाता है, जो की प्रक्टिकलिटी को बढ़ाता है।

मॉडर्न फीचर

TVS की जुपिटर 125 भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको ड्रम एलाय, डिस्क और smartXonnect वैरिएंट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के smartXonnect वैरिएंट में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है । इस स्कूटर में आपको टर्न बाए टर्न नेविगेशन, फ़ोन कॉल और मैसेज अलर्ट का फीचर देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर LED हेडलैंप, टेल लैंप और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS जुपिटर 125
TVS जुपिटर 125

TVS की जुपिटर 125 में आपको 124.8 cc का एयर कूल्ड, BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 8.04 bhp की पीक पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको CVT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में स्मूथ और एफ्फोर्ट्लेस्स राइडिंग का अनुभव देता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भारत के अंदर 52.91 kmpl की माइलेज के साथ आती है।

विशेषताडेटा
इंजन साइज124.8 cc
इंजन उत्सर्जनBS6
पीक पावर8.04 bhp
पीक टार्क10.5 Nm
गियरबॉक्सCVT
टॉप स्पीड85 किलोमीटर प्रति घंटा
माइलेज52.91 किलोमीटर प्रति लीटर

किफायती कीमत

देखा जाये, तो TVS की जुपिटर 125 भारतीय मार्किट में एक आल राउंडर स्कूटर के तौर पे देखने को मिल जाती है। यह एक ऐसी स्कूटर है, जिसमे की आपको अच्छी परफॉरमेंस, माइलेज, फीचर और डिज़ाइन सब साथ में देखने को मिल जाता है। TVS कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹86,405 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹96,855 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की कर्यावधि)
TVS जुपिटर 125 ड्रम एलॉय86,40521,6012,530
TVS जुपिटर 125 डिस्क90,65522,6642,653
TVS जुपिटर 125 स्मार्टक्सनेक्ट96,85524,2142,839

यह भी देखिए: केवल ₹2,420 में घर लाएं Honda Activa 6G स्कूटर, जानिए कमाल का ऑफर

Leave a Comment