अब 100Km रेंज वाला TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत पर

नई TVS iQube ST

भारत के अंदर इस वक्त लम्बी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत ही ज्यादा है। TVS मोटर कंपनी, जो की एक भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी होने के साथ साथ भारत की टॉप टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, उन्होंने अभी ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करते हुए, भारत के अंदर अपनी नई TVS iQube ST को लांच किया है। इस स्कूटर में आपको इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी का समर्पण देखने को मिल जाता है। यह TVS की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉरमेंस, स्टाइल और स्मार्ट फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

TVS की नई आई iQube ST में आपको मॉडर्न व् स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को TVS कंपनी ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो में लांच किया है, जैसे : टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टार लाइट ब्लू ग्लॉसी, कॉपर ब्रोंज मैट और कोरल सैंड ग्लॉसी। यह स्कूटर लम्बे दुरी के सफर के लिए एक बढ़िया विकल्प है, क्युकी इसमें आपको स्पेसियस और आरामदायक सीट दी गई है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्पेसियस फुट बोर्ड और एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन हैंडलबार देखने को भी मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको फुल LED लाइटिंग सेटअप देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

TVS की इस नई आई iQube ST में आपको अनेक फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के राइडिंग अनुभव को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की रफ़्तार, ट्रिप, नेविगेशन और बैटरी लेवल जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर TVS iQube app से भी जुड़ा हुआ होता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गया है, जो की बढ़िया ब्रैकिंग और राइडर की सुरक्षा सुनिशचित करता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

नई TVS iQube ST में आपको पावर, परफॉरमेंस और रेंज की कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 3 kw की BLDC हब माउंटेड मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 4.4 kw की पीक पावर पैदा करती है। TVS की ये iQube ST मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर पाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 78 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। TVS ने अपनी इस नई स्कूटर में बड़ी बैटरी दी है, जो की 3.4 kwh की है। बड़ी बैटरी होने से इस स्कूटर में आपको 100 km की रेंज बड़े ही आराम से देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर को आप मत्र 3 घंटे में 0-80% तक चार्ज कर सकते है।

पैरामीटरविशेषता
मोटर3 kW BLDC हब माउंटेड
पावर4.4 kW पीक पावर

0 से 40 kmph
केवल 4.2 सेकंड्स में
टॉप स्पीड78 kmph
बैटरी3.4 kWh
रेंज100 km
चार्जिंग0 से 80% तक 3 घंटे में

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अच्छी परफॉरमेंस, एफिशिएंसी देने वाली स्टाइलिश और मॉडर्न स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है। TVS मोटर कंपनी भारत में सबसे ज्यादा भरोसेमंद और पुरानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी ने अपनी इस नई TVS iQube ST को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस स्कूटर को अपने सेगमेंट में बहुत किफायती बनाती है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)36 महीने के लिए EMI(₹)
20,0001,19,0003,999
40,00099,0003,325
60,00079,0002,650
80,00059,0001,976
1,00,00039,0001,301

यह भी देखिए: Tata Altroz का सबसे पावरफुल वैरिएंट Racer होगा इस दिन लांच, मिलेगी तगड़ी पावर

Leave a Comment