केवल ₹30,000 रुपए भरकर आप भी घर ला सकते हैं TVS Apache 160 बाइक

TVS अपाचे RTR 160

TVS अपाचे RTR 160 एक स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल है। यह बाइक भारतीय टू व्हीलर मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस बाइक को TVS मोटर ने बनाया है, जो की भारत के अंदर एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की रिलायबिलिटी और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर TVS की अपाचे सीरीज परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है, और TVS की अपाचे RTR 160 भी उन्ही में से एक मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 25
अपाचे RTR 160

नई TVS अपाचे RTR 160 में आपको स्टाइलिश और एग्रेसिव डिज़ाइन दिखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको शार्प सिंगल पीेछे हेडलाइट दिखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी दिखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक को डायनामिक लुक देगा। इसके में आपको आरामदायक, स्प्लिट सीट डिज़ाइन दिखने को मिल जायेगा। यह बाइक स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ आएगी।। इस बाइक को भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया जायेगा।

मॉडर्न फीचर

TVS अपाचे RTR 160 में आपको ऐसे कई फीचर दिखने को मिल जायेंगे, जो की इस बाइक में राइडिंग अनुभव को बढ़ाएंगे। इस बाइक में आपको इसके हायर वैरिएंट में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखायेगा। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको कॉल और मैसेज अलर्ट भी दिखने को मिलेगा।

दमदार परफॉरमेंस

अपाचे RTR 160
अपाचे RTR 160

नई TVS अपाचे RTR 160 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी दिखने को नहीं मिलेगी। इस बाइक में आपको 159.7 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिखने को मिल जायेगा, जो की कार्बोरेटर के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 16.04 PS की पावर और 13.85 Nm का पीक टार्क दिखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिखने को मिल जायेगा। यह बाइक 47 kmpl की माइलेज के साथ आएगी। इस बाइक में आपको 110 kmph तक की टॉप स्पी भी दिखने को मिल जाएगी।

विशेषताविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, कार्बरेटर
इंजन क्षमता159.7 cc
पावर16.04 PS
पीक टार्क13.85 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज47 kmpl
टॉप स्पीड110 kmph

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। नई TVS अपाचे RTR 160 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे दिखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (INR)डाउन पेमेंट (25%) (INR)EMI (मासिक) (INR)
TVS Apache RTR 160 Drum1,20,42030,1052,542
TVS Apache RTR 160 Black Edition1,20,42030,1052,542
TVS Apache RTR 160 Disc1,23,92030,9802,616
TVS Apache RTR 160 Disc Bluetooth1,27,22031,8052,687
TVS Apache RTR 160 Racing Edition1,28,72032,1802,722

यह भी देखिए: Mahindra लांच करेगा नई 2 बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUV जिनका था आपको लम्बे समय से इंतज़ार

Leave a Comment