Tata ने इतनी सस्ती कीमत पर लांच की 421Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

Tata Punch EV

टाटा मोटर एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ग्लोबल ऑटोमोटिव मार्किट में एक उभरते हुए तारे के समान आगे बढ़ रही है। टाटा मोटर ने जनुअरी 2024 में अपनी लोकप्रिय कार पंच, को एक इलेक्ट्रिक अवतार में भारत के अंदर लांच किया था। तबसे लेके आज तक, भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में टाटा पंच EV सभी ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहती है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी, स्टाइल और सस्टेनेबल मोबिलिटी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा पंच EV
टाटा पंच EV

टाटा की पंच EV में आपको वैसा ही silhouette देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको टाटा की पंच में दिया गया है। इस कार में भी आपको पंच के तरह ही बोल्ड और मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में फ्रंट ग्रिल पे आपको ब्लैंकेड आउट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट DRLS के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

टाटा की पंच EV में आपको बढ़िया डिज़ाइन और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ड्राइविंग के वक्त सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इतने ही नहीं, इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है । इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा पंच EV में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 25 kwh यूनिट और 35 kwh के दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको 82PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 315 km की ड्राइविंग रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। वही इस कार के लॉन्ग रेंज वैरिएंट में आपको 122 PS की पावर और 190 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है। यह कार में आपको 421 km की रेंज दी गई है।

पैरामीटरटाटा पंच EV 25 kWhटाटा पंच EV 35 kWh
बैटरी (kWh)2535
पावर (PS)82
122
पीक टार्क (Nm)114
190
ड्राइविंग रेंज (km)315
421

किफायती कीमत

टाटा पंच EV भारत के अंदर ऑटोमोबाइल मार्किट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस, फीचर और अफ्फोर्डेबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: आपकी तलाश हुई ख़तम! अब इतनी कम कीमत में मिलेगी लक्ज़री SUV

Leave a Comment