Tata Nexon फीयरलेस 1.2 iCNG
अगर आप भी भारत के अंदर एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का सोच रहे है, जो की इको फ्रेंडली परफॉरमेंस दे। तो आपके लिए टाटा मोटर की नई आने वाली नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। टाटा मोटर की नेक्सॉन भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV है। इस कार में आपको सेफ्टी फीचर, डिज़ाइन और परफॉरमेंस का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों ये नई आने वाली नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG होगी आपके लिए इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा की नई नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG SUV में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यह कार प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs के साथ आएगी जो, जो की इस कार को मॉडर्न लुक देंगे। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ हुड, प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च और बोल्ड क्रोम एक्सेंट भी देखने को मिल सकते है है, जो की इस कार में मुस्कुलरिटी का टच देंगे ।
मॉडर्न फीचर
टाटा की नई आने वाली नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG में आपको संभवता ऐसे कई फीचर देखने को मिलने वाले है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाएंगे। इस कार में आपको टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जा सकती है। इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी देखने को मिल सकता है।
दमदार परफॉरमेंस
नई आने वाली टाटा नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG में आपको पावर और परफॉरमेंस को भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है । इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज i RG CNG इंजन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको कितना पीक टार्क या पावर देखने को मिल जाएगी, उसकी जानकारी अभी तक बताई नहीं गई है।
लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 70 – 75 bhp की पावर और 90 – 100 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 27km/kg की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल सकती है।
क्या होगी कीमत
भारत के अंदर टाटा की नेक्सॉन फीयरलेस 1.2 iCNG नेक्सॉन सीरीज के लाइनअप में एक बहुत ही किफायती विकल्प के तौर पे सामने आएगी। इस कार को टाटा मोटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकार दी नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.20 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो सकती है।
यह भी देखिए: आखिर आगई Mahindra Thar 5-Door की लांच डेट, मिलेगी ₹14.99 लाख की शुरुवाती कीमत पर