Skoda Kushaq SUV को खरीदना हुआ अब काफी आसान, जानिए नए EMI प्लान

स्कोडा की नई 2024 kushaq

अगर आप एक मिड साइज SUV की तलाश में है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आये। तो आपके लिए नई 2024 स्कोडा kushaq एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और सिग्नेचर स्कोडा डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को Czech कारमेकर स्कोडा ऑटो ने बनाया है, जो की असल में वॉक्सवैगन ग्रुप की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है।

आकर्षक डिज़ाइन

kushaq
kushaq

स्कोडा की नई 2024 kushaq में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को स्कोडा का ब्रांड एस्थेटिक देता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। नई 2024 kushaw में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आती है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात की जाये तो वह आपको स्कूलपतेड़ लाइन और मस्कुलर व्हील आर्च देखने को मिल जाता है, जो की इस SUV को प्लांटेड स्टान्स देता है।

मॉडर्न फीचर

नई स्कोडा kushaq के केबिन में आपको कम्फर्ट और कन्वेएंस सबसे ज्यादा प्रायोरिटी पे देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको पियानो ब्लैक लक्स इंटीरियर दिया गया है, जो की इस कार को प्रीमियम फील देता है और यह इंटीरियर आरामदायक फैब्रिक सीट के साथ आता है। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक डैशबोर्ड दिया गया है, जो की मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको टच स्क्रीन दी गई है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

kushaq
kushaq

नई 2024 स्कोडा kushaq में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है : 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला TSI इंजन और 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला TSI इंजन। इस कार के 1 लीटर वाले इंजन के वैरिएंट में आपको 115 hp की पावर और 175 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 17.87 kmpl से लेके 19.68 kmpl तक की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इस कार के 1.5 लीटर वाले इंजन के वैरिएंट में आपको 150 hp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

पैरामीटर1.0 लीटर TSI इंजन1.5 लीटर TSI इंजन
इंजनतीन सिलिंडरचार सिलिंडर
पावर115 hp150 hp
पीक टार्क175 Nm250 Nm
माइलेज17.87 kmpl – 19.68 kmplजानकारी अनुपलब्ध
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल6 स्पीड मैन्युअल / 7 स्पीड DSG आटोमेटिक

किफायती कीमत

2024 की नई स्कोडा kushaq को भारत के अंदर स्कोडा कंपनी ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.89 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर यह कार अन्य लोकप्रिय मिड साइज SUVs जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और वॉक्सवैगन तैगुन से मुकाबला करती है।

मॉडलकीमत (₹)डाउनपेमेंट (30%)मासिक EMI (10% वार्षिक ब्याज और 5 वर्ष)
Kushaq 1.0 TSI Active11,89,0003,56,70023,717
Kushaq 1.0 TSI Onyx12,79,0003,83,70025,580
Kushaq 1.0 TSI Ambition14,19,0004,25,70028,380
Kushaq 1.0 TSI Ambition AT15,49,0004,64,70031,057
Kushaq 1.0 TSI Style Non Sunroof15,91,0004,77,30031,820
Kushaq 1.5 TSI Ambition15,99,0004,79,70032,013
Kushaq 1.0 TSI Matte Edition16,19,0004,85,70032,380
Kushaq 1.0 TSI Style16,59,0004,97,70033,180
Kushaq 1.0 TSI Monte Carlo17,29,0005,18,70034,587
Kushaq 1.5 TSI Ambition DSG17,39,0005,21,70034,920
Kushaq 1.0 TSI Matte Edition AT17,79,0005,33,70035,580
Kushaq 1.0 TSI Style AT17,89,0005,36,70035,907
Kushaq 1.5 TSI Matte Edition18,19,0005,45,70036,580
Kushaq 1.5 TSI Elegance Edition18,31,0005,49,30036,620
Kushaq 1.5 TSI Style18,39,0005,51,70036,920
Kushaq 1.0 TSI Monte Carlo AT18,59,0005,57,70037,380
Kushaq 1.5 TSI Monte Carlo19,09,0005,72,70038,187
Kushaq 1.5 TSI Matte Edition DSG19,39,0005,81,70038,787
Kushaq 1.5 TSI Elegance Edition DSG19,51,0005,85,70039,053
Kushaq 1.5 TSI Style DSG19,79,0005,93,70039,780
Kushaq 1.5 TSI Monte Carlo DSG20,49,0006,14,70041,220

यह भी देखिए: Tata Altroz का सबसे पावरफुल वैरिएंट Racer होगी इस दिन लांच, जानिए इसकी कीमत

Leave a Comment