मात्र ₹2 लाख रुपए देकर घर लाएं MG Comet EV, देगी 240Km की लम्बी रेंज

MG Comet EV

MG मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कारपोरेशन (SAIC) की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। MG मोटर भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में आधुनिक फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। MG मोटर ने भारतीय मार्किट में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस को बढ़ता देख, खुद भी इस स्पेस में अपने कदम रखे है। MG की कॉमेट EV एक लोकप्रिय और इको फ्रेंडली कॉम्पैक्ट कार है।

आकर्षक डिज़ाइन

कॉमेट EV
कॉमेट EV

MG की कॉमेट EV में आपको क्विर्की और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार को अन्य सभी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियों से अलग बनता है। इस कार में आपको क्लीन लाइन और राउंडेड एज देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को मॉडर्न और यूथफुल अपील देते है। इस कार को भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। इस कार में आपको दो ड्यूल टन कलर के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। यह कार अपने कॉम्पैक्ट साइज के कारण बिजी सिटी स्टीरट और टाइट पार्किंग स्पेस के लिए बढ़िया कार है।

मॉडर्न फीचर

MG कॉमेट EV भारत के अंदर चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्सक्लूसिव और लिमिटेड रन 100 ईयर लिमिटेड एडिशन। इस कार में आपको वैरिएंट अनुसार अलग अलग प्रकार के फीचर देखने को मिल जाते है। लेकिन इन सभी वैरिएंट में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ, इलेक्ट्रिक विंडो व् मिरर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और मुलती फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार के हायर वैरिएंट में आपको पुश बटन स्टार्ट, सनरूफ और रियर पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉमेट EV
कॉमेट EV

MG की कॉमेट EV में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 17.3 Kwh की बैटरी के साथ आती है। इस कार में आपको यह बैटरी और मोटर का कॉम्बिनेशन 41 bhp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है: इको, नार्मल, स्पोर्ट। इस कार में आपको एक सिंगल चार्ज पे 230 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
पावर41 bhp
टॉर्क110 Nm
बैटरी क्षमता17.3 KWh
रेंज230 km

किफायती कीमत

MG मोटर भारतीय मार्किट के अंदर जबसे आई है, तभी से अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई कॉमेट EV के साथ भी ऐसा ही किया है। MG कॉमेट EV भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.53 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलएक्स-शोरूम मूल्य (₹ लाख)डाउन पेमेंट (30%)EMI (₹ प्रति माह)
कॉमेट EV एक्जीक्यूटिव6.992.0911,783
कॉमेट EV एक्साइट7.982.3914,330
कॉमेट EV एक्साइट FC8.452.5315,215
कॉमेट EV एक्सक्लूसिव9.002.7016,201
कॉमेट EV एक्सक्लूसिव FC9.372.8116,884
कॉमेट EV 100 Year Limited Edition9.532.8517,173

यह भी देखिए: Maruti Dzire का नया मॉडल होगा इस दिन भारत में लांच, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

Leave a Comment