जानिए नई Maruti Swift के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान, पूरी डिटेल के साथ

मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड असल में एक जापानीज ऑटो जायंट सुजुकी मोटर कारपोरेशन की ही सब्सिडरी कंपनी है। यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1981 में हुई थी। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए लोकप्रिय है। मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर कई सालो से बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह एक हैचबैक है, जो की अपनी प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डेबिलिटी के कारण हमेशा ही बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक की सूचि में आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

3 35
मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई स्विफ्ट में आपको वैसा ही हाटकबैक sihouette देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको स्विफ्ट के पुराने मॉडल में देखने को मिल जाता है। इस कार के डिज़ाइन में आपको स्लीक लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को और भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देती है। इस कार में आपको फ्रंट में नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है । इसके अलावा इस कार में आपको डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है।

यह कार स्टाइलिश फोग लैंप के साथ आती है, जो की इस कार को स्पोर्टी और कंटेम्पररी लुक देता है। सुजुकी स्विफ्ट के साइड प्रोफाइल की बात की जाये, तो वह आपको क्लीन डिज़ाइन दिया गया है। इस कार में आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार को प्रीमियमनेस का टच देते है। इस कार में आपको क्रोम के डोर हैंडल भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में एस्थेटिक को एनहान्स करते है। इस कार के रियर में आपको नए LED टेल लाइट और नए डिज़ाइन के बम्पर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी स्विफ्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट

2024 की स्विफ्ट में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको1.2 लीटर का K12M ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन पेप्पी परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इस इंजन से आपको इस कार में 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प दिया गया है। इस कार में आपको ट्रांसमिशन और वैरिएंट अनुसार 24.8 kmpl से लेके 25.75 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर K12M ड्यूल जेट पेट्रोल
पीक पावर89 hp
पीक टार्क113 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT
माइलेज (kmpl)24.8 से 25.75

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी गाड़ियों की अफोर्डेबल कीमत के चलते इतनी पसंद की जाती है। इस कंपनी की स्विफ्ट, हैचबैक सेगमेंट में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है, जिसमे की आपको परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर, डिज़ाइन और फ्यूल एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार को मारुती सुजुकी ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउनपेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
स्विफ्ट LXi6.49 लाख1.62 लाख13,601
स्विफ्ट VXi7.29 लाख1.82 लाख15,278
स्विफ्ट VXi ओप्ट7.57 लाख1.89 लाख15,877
स्विफ्ट VXi AMT7.80 लाख1.95 लाख16,358
स्विफ्ट VXi ओप्ट AMT8.06 लाख2.01 लाख16,877
स्विफ्ट ZXi8.29 लाख2.07 लाख17,410
स्विफ्ट ZXi AMT8.79 लाख2.19 लाख18,405
स्विफ्ट ZXi प्लस8.99 लाख2.24 लाख18,877
स्विफ्ट ZXi प्लस DT9.14 लाख2.28 लाख19,115
स्विफ्ट ZXi प्लस AMT9.50 लाख2.37 लाख19,923
स्विफ्ट ZXi प्लस AMT DT9.64 लाख2.41 लाख20,183

यह भी देखिए: Kia Sonet अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर, जानिए पूरा लोन प्लान

Leave a Comment