Honda Activa 6G
हौंडा की एक्टिवा सीरीज भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और जानी मानी स्कूटर सीरीज है। इस सीरीज को हौंडा नमक की कंपनी ने भारत के अंदर लांच किया है। हौंडा एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की अपने इनोवेशन और रेलिएबिल्टी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर एक्टिवा सीरीज की एक्टिवा 6G इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर में आपको कमाल की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा की नई एक्टिवा 6G में आपको क्लासिक एक्टिवा का silhouette देखने को मिल जाता है, जो की तुरंत ही पहचान में आजाता है। इस स्कूटर में आपको क्लीन लाइन और आरामदायक राइडिंग स्टान्स देखने को मिल जाता है। हौंडा की इस स्कूटर में आपको कुछ सटल डिज़ाइन में बदलाव भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के विसुअल अपील को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट एप्रन देखने को मिल जाता है, जो की क्रोम की गार्निश के साथ आता है, और इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देता है।
इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को बढ़िया विजिबिलिटी रात में प्रदान करते है। इस Activa 6G स्कूटर में आपको स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाती है, जिसमे की आप बड़े ही आराम से दो हेलमेट को रख सकते है। इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में कम्फर्ट को बढ़ाता है।
दमदार परफॉरमेंस
हौंडा कंपनी की नई एक्टिवा 6G में आपको फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन असल में 109.51 cc का BS6 इंजन है, जो की इस स्कूटर में परफॉरमेंस और फ्यूल इकॉनमी का शानदार बैलेंस प्रदान करता है। इस स्कूटर में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को सिटी राइडिंग के लिए एक बढ़िया स्कूटर बनते है। इस स्कूटर में आपको 50 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत
हौंडा की नई एक्टिवा 6G भारत के अंदर पांच आकर्षक वैरिएंट के रूप में देखने को मिल जाती है : स्टैण्डर्ड , डीलक्स, डीलक्स लिमिटेड एडिशन, H स्मार्ट आउट H स्मार्ट लिमिटेड एडिशन। इस स्कूटर को हौंडा ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य स्कूटर जैसे बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 76,234 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 84,211 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
कीमत (ऑन-रोड) | ₹88,700 |
डाउन पेमेंट | ₹20,000 |
किस्त | ₹2,480 |
टेन्योर | 36 महीने |
इंटरेस्ट | 9.7% |
यह भी देखिए: 180Km रेंज के साथ Tork Motors ने लांच की बिलकुल नई इलेक्ट्रिक बाइक