BMW ने भारत में लांच की अपनी नई 1000cc सुपरबाइक, जानिए तगड़ी कीमत

BMW की नई M 1000 XR

BMW दुनिया भर में एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी हाई परफॉरमेंस और लक्ज़री मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी BMW की मोटरसाइकिलो को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। BMW की M सीरीज असल में इंजीनियरिंग prowess के पिनाकल को दर्शाती है। इसी सीरीज में BMW ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई BMW M 1000 XR मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है। यह बाइक असल में सुपर बाइक के थ्रिल के साथ साथ टूरिंग बाइक का कम्फर्ट और वेर्सटिलिटी लाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

M 1000 XR
M 1000 XR

BMW की M 1000 XR हेड टूरिंग डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको कमाल के एयरोडायनामिक देखने को मिल जाते है, जो किस बाइक में एफिशिएंसी को बढ़ाने के साथ साथ इस बाइक को एग्रेसिव स्टाइलिंग भी देते है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ फायरिंग भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको BMW की M 1000 RR सुपर बाइक जैसे लुक भी दिए गए है। इस बाइक में आपको अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को लम्बे सफर के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है।

मॉडर्न फीचर

BMW की M 1000 XR में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में परफॉरमेंस और राइडर अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको 6.5 इंच की TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल और नेविगेशन जैसी जानकारी को दिखाती है। इस बाइक में आपको डायनामिक ट्रैक्शन कण्ट्रोल (DTC), डायनामिक ब्रेक असिस्ट (DBC), और व्हीली कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको इलेक्ट्रानिकली अडजस्टेबले सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है, जो की सेमि एक्टिव डम्पिंग के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

M 1000 XR
M 1000 XR

BMW की M 1000 XR में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 999cc का इन लाइन चार सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन असल में चैंपियनशिप जीती हुई S 1000RR से लिए हुआ इंजन है। इस बाइक में आपको 205 hp की पावर 13000 rpm पे और 153 Nm का पीक टार्क 10500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 0 से 100 Kmph की रफ़्तार मत्र 3.2 सेकंड में पूरी होते देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 20.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
इंजन999cc इन-लाइन चार सिलिंडर
पावर205 hp @ 13000 rpm
टॉर्क153 Nm @ 10500 rpm
0 से 100 Kmph रेसिंग3.2 सेकंड
फ्यूल टैंक20.1 लीटर

किफायती कीमत

BMW भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको हाई परफॉरमेंस के साथ साथ हाई क्वालिटी प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है, साथ ही इस कंपनी की मोटरसाइकिल प्रीमियम फीचर के साथ लोडेड रहती है। BMW ने अपनी M 1000 XR को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: 460Km रेंज के साथ MG Motor जल्द भारत में लांच करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

Leave a Comment