BMW की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

BMW की नई G310RR

BMW एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह एक जर्मन ऑटोमेकर है। जो की अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए दुनिआ भर में जानी जाती है। BMW कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस और इनोवेशन देखने को मिल जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को थ्रिल राइड और रेस ट्रैक को डोमिनाते करने के लिए बनाया गया है। BWW की G310RR एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल है, जो की इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

यह एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शानदार परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश में है, जो की अच्छी परफॉरमेंस दे साथ ही प्रीमियम ब्रांड से आये। तो आपके लिए BMW की G310RR एक बहुत ही शानदार मोटरसाइकिल हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW की नई G310RR
BMW की नई G310RR

BMW की G310RR में आपको इसके डिज़ाइन में अग्रेशन और अगिलिटी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक एफिशिएंसी दी गई है, जो की इस बाइक को शार्प फायरिंग कट के कारण देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और उपस्वेप्ट टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको रेस से प्रेरित silhouette देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको LED हेडलाइट और शार्पली एंगल टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस बाइक को भारत के अंदर तीन रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

BMW की नई G310RR
BMW की नई G310RR

BMW की नई G310 RR में आपको 313 cc का सिंगल सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 34 Hp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो की इस बाइक में थ्रिलिंग राइड का अनुभव देता है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस बाइक में पको 35 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।

प्रकारBMW G310 RR
इंजन313 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर34 Hp
टॉर्क27 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

BMW G310RR को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इस बाइक को TVS आपके RR310 से कीमत में थोड़ा ऊपर रखती है। हलाकि यह बाइक KTM RC 390 जैसी कॉम्पिटिटर मोटरसाइकिल से ज्यादा किफायती है। अगर आप एक नई व् किफायती स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो BMW G310RR आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डाउनपेमेंटलोन राशिEMI
₹30,000₹2,75,000₹7,083
₹40,000₹2,65,000₹6,730
₹50,000₹2,55,000₹6,433
₹60,000₹2,45,000₹6,136
₹70,000₹2,35,000₹5,839

यह भी देखिए: Mahindra जल्द लांच करेगी बिलकुल नई XUV 3XO इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत

Leave a Comment