अब आप भी खरीद सकते हैं BMW की सुपरबाइक, लांच हुआ सबसे सस्ता मॉडल

BMW की G 310 R

अगर आप इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर अपने लिए एक नई पावरफुल स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए BMW की G310 R एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस बाइक को भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी TVS मोटर और जर्मन पावरहाउस BMW ने साथ में एक कोलैबोरेशन के चलते बनाया है। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, हैंडलिंग और BMW की लीजेंडरी इंजीनियरिंग हेरिटेज का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW G310R
BMW G310R

BMW की G 310 R में आपको शार्प, एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के स्पोर्टी करैक्टर को दर्शाता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को डायनामिक प्रजेंस देती है। इस बाइक में आपको एक्सपोज्ड ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की बाइक के मैकेनिकल prowees को दिखता है। इस बाइक में आपको LED DRLs हेडलैंप में इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

BMW की नई G 310 R में आपको ऐसे कई फीचर दिए गए है, जो की परफॉरमेंस और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल LCD डिस्प्ले मल्टी फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन हैंडल बार भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ सीट दी गई है, जो की आरामदायक राइडिंग पोस्चर के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

BMW G310R
BMW G310R

BMW की नई G 310 R में आपको 313 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 9500 rpm पे 34 PS की पावर और 7500 rpm पे 28 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड का स्मूथ शिफ्टिंग वाला ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 143 kmph की टॉप स्पीड दी गई है । इसके अलावा इस बाइक में आपको 30 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है ।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
इंजन विगत313 cc
पावर34 PS @ 9500 rpm
टॉर्क28 Nm @ 7500 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड, स्मूथ शिफ्टिंग
टॉप स्पीड143 kmph
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

BMW की G 310 R असल में 300 cc के सेगमेंट में एंट्री लेवल स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में आती है। इस बाइक को BMW कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,89,996 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है, जो की इस बाइक को बहुत ही ज्यादा किफायती बनता है। इस बाइक में आपको परफॉरमेंस, हैंडलिंग और मॉडर्न फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)मासिक EMI (₹)
40,0002,49,9968,040
60,0002,29,9967,407
80,0002,09,9966,775
1,00,0001,89,9966,142
1,20,0001,69,9965,509

यह भी देखिए: Bajaj लेकर आया स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन वाली सस्ती 160cc बाइक

Leave a Comment