BMW F 900 GS
BMW एक प्रोमिनेन्ट जर्मन मुट्लिनेशनल कंपनी है । ये कंपनी ग्लोबली अपनी लक्ज़री व्हीकल और मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। BMW एक ऐसा ब्रांड है जो दुनिया भर में अपनी गाड़ियों व् मोटरसाइकिल में हाई परफॉरमेंस और लक्ज़री देने के लिए जानी जाती है । भारत के अंदर भी BMW कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। BMW ने भारत के अंदर बढ़ते एडवेंचर मोटरसाइकिल मार्किट को देख अपनी नई BMW F 900 GS मोटरसाइकिल को लांच किया है। ये मोटरसाइकिल असल में एक प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस देने वाली रुग्गड़ एडवेंचर मोटरसाइकिल है।
ये मोटरसाइकिल एडवेंचर और टूरिंग के लिए खास तौर से बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको कटिंग एज टेक्नोलॉजी और सुपीरियर डिज़ाइन का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए के नई टॉप मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए BMW F 900 GS मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक भारत के अंदर इतनी खास ।
आकर्षक डिज़ाइन

नई 2024 BMW F 900 GS में आपको फंक्शनलिटी और मॉडर्न एस्थेटिक का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्लिमर प्रोफाइल पे ध्यान देती है। इस मोटरसाइकिल में BMW का पूरा ध्यान वेट रिडक्शन और एयरोडायनामिक को बेहतर बनाने में गया है। BMW की F 900 GS नए डिज़ाइन के प्लास्टिक फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको डायनामिक लुक देखने को मिल जाता है। ये बाइक फुल LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है। BMW ने अपनी इस मोटरसाइकिल में हाई क्वालिटी और प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया है ।
दमदार परफॉरमेंस

नई BMW F 900 GS में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 895 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन BMW F 900 GS में 105 bhp की पावर 8500 rpm पे और 93 Nm का पीक टार्क 6750 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल छे स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है । इस बाइक में आपको 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये मोटरसाइकिल 205 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 895 cc पैरेलल ट्विन |
पावर | 105 bhp @ 8500 rpm |
टार्क | 93 Nm @ 6750 rpm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
फ्यूल टैंक | 14.5 लीटर |
टॉप स्पीड | 205 kmph |
क्या है कीमत
BMW भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को प्रीमियम कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी की बाइक लक्ज़री फीचर, हाई क्वालिटी मटेरियल और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। BMW की नई लांच हुई F 900 GS भी भारत के अंदर एक प्रीमियम एडवेंचर और टूरिंग मार्किट को केटर करती है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹13,75,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।