BMW लांच करेगी दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 130Km रेंज

BMW की नई CE 04

BMW Motorrad एक जानी मानी लक्ज़री और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। BMW motorrad की मोटरसाइकिल को भारत के अंदर इनकी लक्ज़री और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। BMW भारत के अंदर अब अपने लाइनअप को एक्सपैंड करते हुए, अपनी एक नई स्कूटर को जल्द ही लांच करने वाली है। इस नई स्कूटर का नाम BMW CE 04 होगा।

आकर्षक डिज़ाइन

CE 04
CE 04

BMW की नई CE 04 में आपको फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो इस स्कूटर को मार्किट में माजू सभी अन्य स्कूटरों से अलग बनाएगा। इस स्कूटर में आपको स्लिम बैटरी पैक दिया जायेगा, जो की फ्लोर के अंदर रखा जायेगा। ऐसा करके इस स्कूटर में आपको अनोखा एस्थेटिक लुक देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में चार्जिंग कम्पार्टमेंट आपको साइड में देखने को मिल जायेगा, जो की इस स्कूटर को अनकन्वेंशनल डिज़ाइन देगा। इस स्कूटर में आपको फ्लोटिंग सीट डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

इस स्कूटर में आपको लौ सेण्टर ऑफ़ ग्रेविटी दी जाएगी, जो की इसके स्लीक और मॉडर्न ऍपेरेन्स के कारण होगी। इसके अलावा लौ सेण्टर ऑफ़ ग्रेविटी के कारण इस स्कूटर में आपको बढ़िया हैंडलिंग और डायनामिक राइडिंग का अनुभव होगा। यह स्कूटर ऐसे कई फीचर अपने साथ लेके आएगी, जिसके कारण आपको कम्फर्ट और कनेक्टिविटी में सुविधा होगी। इस स्कूटर में आपको इंच की बड़ी TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

CE 04
CE 04

BMW की नई CE 04 भारत के अंदर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इस स्कूटर में आपको लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 42 hp की पावर 4900 rpm पे पैदा करेगी। इस स्कूटर में आपको 0 से 60 kmph kmph की रफ़्तार मत्र 2.6 सेकंड में देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी दी जाएगी। यह स्कूटर 130 km की रेंज के साथ आएगी।

प्रमुख विशेषताएँविवरण
मोटर प्रकारलिक्विड कूल्ड परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर
मोटर क्षमता42 hp पावर @ 4900 rpm
0 से 60 kmph2.6 सेकंड
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज130 km

क्या होगी कीमत

BMW Motorrad हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी लक्ज़री व मॉडर्न टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की हर एक टू व्हीलर प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी BMW भारत के अंदर बहुत ही प्रीमियम कीमत पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है, की इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield लांच करेगा 4 नई पावरफुल बाइक, नई 450cc से 650cc तक

Leave a Comment