जानिए क्या है BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास व कैसी मिलती है परफॉरमेंस

नया BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 108 किलोमीटर की लम्बी रेंज

BMW ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 लांच किया जिसमे मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। BMW अपनी हाई-परफॉरमेंस बाइक, कार व स्कूटर के लिए जाना जाता है व इसी के चलते जर्मन कंपनी ने भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 लांच किया। इस स्कूटर में आपको बाइक जैसा स्टाइल और स्कूटर जैसे टायर देखने को मिलते हैं। ब्रांड ने अपने इस नए CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹4,49,000 रुपए की शानदार एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया। CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं।

  • मिलती है 108Km की रेंज व 95km/h की टॉप स्पीड।
  • 1.5kW फास्ट चार्जर के साथ होगा 3 घंटे और 30 मिनट में पूरा चार्ज।
  • मिलेंगे सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस और लम्बी रेंज

BMW CE 02 Electric Scooter
BMW CE 02 Electric Scooter

BMW CE 02 एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है अपनी स्पीड और हाई-एन्ड फीचर के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक पावरफुल एयर-कूल्ड सिंक्रोनस मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 3.9kWh बैटरी पैक के साथ। इस मोटर व बैटरी पैक के साथ CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 108 किलोमीटर की ICAD-सर्टिफाइड रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

BMW अपने नए CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ देता है एक 0.9kW चार्जर जो इसे 5 घंटे और 12 मिनट में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है। आप स्कूटर के लिए फास्ट चार्जर भी खरीद सकते हैं जो की 1.5kW पावर का होगा और स्कूटर को 3 घंटे और 30 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज मिल जाती है जिसके साथ आप एक बढ़िया अनुभव ले सकते हैं व अगर बात करें CE 02 की अक्सेलरेशन की तो ये स्कूटर केवल 3 सेकंड में जीरो से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

आधुनिक फीचर के साथ देगा प्रीमियम लुक व तगड़ी सेफ्टी

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व लक्ज़री व्हीकल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक 3.5-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिल जाता है। साथ ही मिलते हैं दो राइडिंग मोड: फ्लो और सर्फ, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस ओप्रशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व LED लाइट जैसे फीचर।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बड़े मॉडल में आपको एक तीसरा राइडिंग मोड भी मिल जाता है जिसका नाम है फ़्लैश। इस मोड के साथ स्कूटर सबसे ज्यादा अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड पकड़ता है। BMW CE 02 स्कूटर में आपको हीटिड ग्रिप जैसे फीचर भी मिल जाते हैं जो इसे काफी लक्ज़री बनाते हैं। साथ ही इसमें आपको USB फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो आपके फ़ोन को काफी कम समय में पूरी तरह चार्ज कर देगा।

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डबल लूप स्टील फ्रेम मिलेगा साथ ही USD और अडजस्टेबले मोनोशॉक सस्पेंशन जो स्कूटर को स्ट्रांग के साथ कम्फर्टेबल भी बनाते हैं। CE 02 में मिलते हैं 14-इंच के टायर जिनमे आगे के टायर में आता है 239mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ मिलेगा 220mm का डिस्क ब्रेक। ये एक प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देने वाला है।

Leave a Comment